सत्तू-भुंजा साथ लेकर रैली में आएं : लालू
तुर्की (मुजफ्फरपुर) : पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर के तुर्की मेला गाछी में सभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने अंदाज में 30 अगस्त को पटना में होनेवाली स्वाभिमान रैली में भाग लेने की अपील की. राजद अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग सत्तू-भुंजा लेकर रैली में आएं. भाग लेने […]
तुर्की (मुजफ्फरपुर) : पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर के तुर्की मेला गाछी में सभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने अंदाज में 30 अगस्त को पटना में होनेवाली स्वाभिमान रैली में भाग लेने की अपील की. राजद अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग सत्तू-भुंजा लेकर रैली में आएं.
भाग लेने के लिए पटना आइये. परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए 29 को ही पटना पहुंच जाइये. वहीं, पर हम केंद्र सरकार की पोल खोलेंगे. बिहारियों को जिस तरह से प्रताड़ित किया गया है, उसका हिसाब लेंगे.