शिक्षकों को बुलाकर पटना चले गये डीइओ
मुजफ्फरपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के रवैये के चलते पहले से ही आंदोलन का मूड बना चुके मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का गुस्सा सोमवार को और बढ़ गया. विभिन्न मांगों को लेकर 27 अगस्त से डीइओ व डीपीओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे चुके संघ के पदाधिकारियों को सोमवार को बातचीत […]
मुजफ्फरपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के रवैये के चलते पहले से ही आंदोलन का मूड बना चुके मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का गुस्सा सोमवार को और बढ़ गया. विभिन्न मांगों को लेकर 27 अगस्त से डीइओ व डीपीओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे चुके संघ के पदाधिकारियों को सोमवार को बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने के लिए बुलवाया गया था. दोपहर में जब पदाधिकारी डीइओ कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि किसी जरूरी काम से डीइओ मुख्यालय से बाहर है.
शिक्षक नेताओं का कहना था कि अगर डीइओ को मुख्यालय से बाहर जाना पड़ा तो इसकी सूचना उन्हें समय पर दी जानी चाहिए थी. यह कोई तरीका नहीं हुआ कि हमें बुलाकर खुद गायब हो गए. संघ का डीइओ पर पहले से ही आरोप है कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में बेवजह टाल-मटोल कर रहे हैं.
सोमवार को जो कुछ भी हुआ, उससे उनके दावे को और बल मिला. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अभी भी विभाग के पास पूरा समय है. उनकी समस्या बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन अधिकारी की मंशा ठीक नहीं है. चेतावनी दी कि की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 27 अगस्त से धरना-प्रदर्शन के साथ ही अनशन की भी रणनीति तय की जाएगी.