14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एमएलसी की पत्नी की चेन छीनी पुलिस कर रही आवेदन का इंतजार

मुजफ्फरपुर: अंतिम सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में चेन छीननेवालों ने जम कर उत्पात मचाया. जल चढ़ाने पहुंची पूर्व एमएलसी नरेंद्र सिंह की पत्नी आशा सिन्हा समेत दो लोगों की चेन छीन ली गयी. ये तब हुआ, जब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पूर्व एमएलसी की पत्नी ने जब इसकी शिकायत मौके पर तैनात पुलिसवालों से […]

मुजफ्फरपुर: अंतिम सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में चेन छीननेवालों ने जम कर उत्पात मचाया. जल चढ़ाने पहुंची पूर्व एमएलसी नरेंद्र सिंह की पत्नी आशा सिन्हा समेत दो लोगों की चेन छीन ली गयी. ये तब हुआ, जब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.

पूर्व एमएलसी की पत्नी ने जब इसकी शिकायत मौके पर तैनात पुलिसवालों से करने की कोशिश की, तो उन्होंने धक्का देकर आशा सिन्हा को मंदिर के बाहर कर दिया. मंदिर की सुरक्षा में नगर पुलिस के साथ स्वयं सेवक सुरक्षा में लगे थे. इसके अलावा बीएमपी के जवान भी तैनात थे. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन चेन छीननेवालों ने किसी की परवाह नहीं की और घटनाओं को अंजाम दिया. इसी दौरान एक महिला का बैग काट लिया गया, जिसमें उसका मोबाइल व पांच-छह सौ रुपये नगदी रखी थी. बैग काटनेवाले ने रुपये व मोबाइल उड़ा लिये.

जानकारी के मुताबिक आशा सिन्हा पूजा करके मंदिर से बाहर निकल रही थीं, तभी किसी ने उनकी चेन छीन ली. जब पता चला और उन्होंने शोर मचाया, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें धक्का देकर मंदिर से बाहर कर दिया. पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत मेरी पत्नी आशा सिन्हा ने मंदिर परिसर में डय़ूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से की है. वहीं नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें किसी ऐसी घटना की जानकारी नहीं है.
आशा सिन्हा अपने निवास स्थान कलमबाग रोड से जल चढ़ाने के लिए आयी थीं. भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी सोने की चेन छीन ली. जब तक वह संभालतीं, तब तक चेन छीनने वाला मौके से फरार हो गया. जब उन्होंने शोर मचाया तो पुलिस वाले उन्हें मंदिर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया.
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले का राज खुल सकता है. घटना मंदिर में अंदर हुई है. मंदिर प्रशासन ने गरीबनाथ मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया हुआ है. फिलहाल घटना में किसी महिला का नाम सामने आ रहा है. मंदिर में जिस वक्त घटना हुई, उनके इर्द-गिर्द महिलाओं का हुजूम ही था. पुलिस गरीबनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही थी, लेकिन पुलिस के सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. घटना के वक्त पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
शहर में हाल के दिनों में चेन छिनैती की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. ऐसे में मंदिर परिसर से चोरी के मामले में भी पुलिस किसी तरह की कामयाबी हासिल कर पायेगी. इस पर शंका है, लेकिन पीड़ित महिलाओं की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत की गयी है. अब पुलिस का काम है कि वो वारदात को अंजाम देनेवाले तत्वों की पहचान करे और उन्हें पकड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें