पूर्व विधायक ने दिया प्रस्ताव, मेयर ने लगायी मुहर

मुजफ्फरपुर: शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 44 जगहों पर पीवीसी पाइप लाइन बिछेगी. यह लाइन सप्लाइ की मुख्य पाइप से जुड़ेगी. इससे विभिन्न मोहल्ले के लोगों को सप्लाइ का पानी आसानी से मिल सकेगा. इस काम के लिए मेयर वर्षा सिंह की ओर से जो पत्र जारी किया गया है, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 8:03 AM
मुजफ्फरपुर: शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 44 जगहों पर पीवीसी पाइप लाइन बिछेगी. यह लाइन सप्लाइ की मुख्य पाइप से जुड़ेगी. इससे विभिन्न मोहल्ले के लोगों को सप्लाइ का पानी आसानी से मिल सकेगा. इस काम के लिए मेयर वर्षा सिंह की ओर से जो पत्र जारी किया गया है, वह चौंकाने वाला है. कई तरह के सवाल भी उठ गये हैं. मेयर ने पत्र में लिखा है कि पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने शहर के 44 जगहों को चिह्न्ति कर सूची उपलब्ध करायी है. इन जगहों पर पानी की आपूर्ति आवश्यक है.
पूर्व विधायक की सूची को ही स्वीकृत करते हुए मेयर ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को स्टीमेट बना पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. इस पर 13 वें व 14 वें वित्त योजना से राशि खर्च होगी. इधर, नगर निगम के कर्मचारियों ने इसे चुनावी जुमला बताया है. कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव को लेकर आनन-फानन में योजनाओं का चयन हो रहा है. बताया जाता है कि इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका चयन मेयर ने पहले टेंडर के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिख चुकी हैं.
इन जगहों पर बिछेगी पाइप लाइन. वार्ड 01 पवरिया टोला डॉ सुमन श्रीवास्तव, लक्ष्मी साह के घर से गोपाल साह के घर तक, वार्ड 02 में ङिाटकहियां मुसलिम टोला के सामने एमआइटी टेलीफोन एक्सचेंज, वार्ड 03 में ब्रrापुरा बिसाती टोला कमल किशोर साह लेन, ब्रrापुरा चुल्हाई साह लेन, वार्ड 04 के जागरण चौक के दाहिने वाली गली में, वार्ड 05 में कस्टम ऑफिस के दाहिने के गली में, वार्ड 06 मेहंदी हसन रोड दर्जी टोला, वार्ड 08 के रामराजी रोड, वार्ड 11 के करबला रोड से शुक्ला मार्केट तक, वार्ड 12 दाउदपुर कोटी लेन नंबर चार, वार्ड 13 के अखाड़ाघाट एफसीआइ गोदाम रोड में, वार्ड 14 सिकंदरपुर नाका अखाड़ाघाट रोड से बायी तरफ की गली में, वार्ड 16 के कमरा मोहल्ला दर्जी टोला व विश्वनाथ विवाह भवन रोड, वार्ड 17 के न्यू कॉलोनी बालूघाट व नरवारा कॉलोनी, वार्ड 19 क पंकज मार्केट गली, वार्ड 21 के गांधी पुस्तकालय से गरीब स्थान रोड तक, वार्ड 22 के साहू रोड, अंडीगोला मेन रोड पटेल गली, अमर सिनेमा रोड में बसंती चाट वाली गली, वार्ड 24 में धर्मशाला कपाउंड कटहीपुल रोड, वार्ड 25 संतसंग गली मेन रोड, पंखा टोली कब्रिस्तान के समीप, वार्ड 26 के नया टोला रोड सहाय कैंपस व कलमबाग रोड एएन शर्मा लेन, वार्ड 27 के मझौलिया रोड जयप्रभा नगर, वार्ड 30 के ओरिएंट क्लब प्रजापति ब्रह्नाकुमारी लेन, वार्ड 34 के सादपुरा गुमटी के समीप, वार्ड 35 के रज्जू साह लेन, वार्ड 36 के क्लब रोड पीएनबी एटीएम के समीप वाली गली, वार्ड 38 के पुरानी गुदरी रोड, वार्ड 39 के पुरानी गुदरी रोड बहलखाना के बगल वाली गली, वार्ड 42 के तीनकोठिया, वार्ड 44 के महराजी रोड मस्जिद वाली गली, वार्ड 45 के चर्च रोड, वार्ड 47 के पूसा रोड एवं वार्ड 48 में पीएटी दुर्गा स्थान रोड के सामने वाली गली में पाइप लाइन बिछायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version