बीएलओ के कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करें: डीएम

मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सभी बीडीओ, सीओ को बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6, 7, 8 की प्राप्ति, फोटो मतदाता पहचान पत्र के वितरण का दैनिक प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बीएलओ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 7:45 AM

मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

इसमें सभी बीडीओ, सीओ को बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6, 7, 8 की प्राप्ति, फोटो मतदाता पहचान पत्र के वितरण का दैनिक प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बीएलओ के साथ साप्ताहिक बैठक की समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं मतदाता पहचान पत्र के वितरण की निगरानी करने को कहा.

उन्होंने कहा, इसीआइ / हेल्पलाइन से कोई शिकायत मिलती है, तो अविलंब संबंधित बीएलओ को बता कर उसका निदान कराये. बीएलओ मतदान केंद्र पर है या नहीं, प्रतिदिन फोटो पहचान पत्र का वितरण हो रहा है या नहीं इसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. ापराधिक चरित्र के व्यक्ति को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई हेतु एसडीओ को अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया. आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन 27 अगस्त से पूर्व हर हाल में कराने को कहा गया. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, अपर समाहत्र्ता आपदा सुशांत कुमार, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version