एक और डकैत धराया, दो को पुलिस लेगी रिमांड पर

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में हुई डकैती मामले में रेल पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में रेल पुलिस ने अब तक चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दो डकैतों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. रेल एसपी दीपक रंजन ने बताया कि रेल डाकाकांड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:15 AM

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में हुई डकैती मामले में रेल पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में रेल पुलिस ने अब तक चार डकैतों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस दो डकैतों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. रेल एसपी दीपक रंजन ने बताया कि रेल डाकाकांड का लगभग उद्भेदन हो चुका है. सिर्फ सरगना कृष्णा राम की गिरफ्तारी बची हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है.

दो दिनों के अंदर सरगना कृष्णा राम भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. रेल एसपी दीपक रंजन ने बताया कि स्थानीय रेल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात सोनबरसा थाना के महोलिया गांव में छापेमारी कर अनवर आलम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो इसमाइल मियां का पुत्र अनवर आलम पूर्वी चंपारण के पीपरा गांव का रहनेवाला है. उसके पास से बाइक भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद बाइक के कागजात भी नहीं हैं.

आशंका जतायी ता रही है कि बाइक भी चोरी की है.

बहन के यहां आया था अनवर :रेल एसपी ने बताया कि बुधवार को बाइक से अनवर बकरी का व्यापारी बन कर अपने रिश्तेदार के घर आया था. इसकी सूचना मिली. इसके बाद रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम के साथ टीम ने छापेमारी कर अनवर आलम को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version