98 में मिली जगह, अब बीस में आने की बारी

मुजफ्फरपुर: देश के 100 स्मार्ट सिटी में स्थान बनाने के बाद शहर की अगली मंजिल प्रथम चरण में ही बाजी मारने की होगी. देश के बीस शहरों में चयन होना शहर के लिए चुनौती से कम नहीं है. हालांकि केंद्र सरकार की मुहर लगने के साथ ही शहर को स्मार्ट सिटी का लाभ मिलना तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:59 AM
मुजफ्फरपुर: देश के 100 स्मार्ट सिटी में स्थान बनाने के बाद शहर की अगली मंजिल प्रथम चरण में ही बाजी मारने की होगी. देश के बीस शहरों में चयन होना शहर के लिए चुनौती से कम नहीं है. हालांकि केंद्र सरकार की मुहर लगने के साथ ही शहर को स्मार्ट सिटी का लाभ मिलना तय हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर का चुनाव हो या ना हो दूसरे चरण में शहर का चुनाव होना तय है.
सूबे में चयनित तीन शहर भागलपुर, बिहारशरीफ व मुजफ्फरपुर में से किसी एक का ही प्रथम चरण में जगह बना सकता है. इसमें मुजफ्फरपुर की दावेदारी अंक के आधार पर मजबूत दिख रही है. हालांकि घोषणा होने के साथ तीनों शहर के निगम प्रशासन अपने परफॉरमेंस ठीक करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है. मजेदार बात यह होगी कि ये तीनों शहर में से कौन किसे पछाड़ कर आगे निकलता है.
बी ग्रेड का हो जायेगा सिटी
शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने पर बी ग्रेड भी मिल जायेगा. इसका सालों से यहां के लोगों को इंतजार था. बी ग्रेड के शहर होने से सरकारी व निजी कर्मचारियों को काफी फायदा होगा. साथ ही केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. बी ग्रेड में रहने वाले कर्मचारियों को हाउस रेंट के साथ वेतन भत्ता भी अन्य शहरों से अधिक मिलता है.
मेयर के घर पार्षदों ने खेली होली
मेयर वर्षा सिंह के घर शाम को पार्षदों ने स्मार्ट सिटी में शामिल होने को लेकर होली खेली. एक दूसरे को गुलाल लगाकर इसके लिए बधाई दी. वहीं मेयर ने इसके लिए सभी पार्षदों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उन सभी के सामूहिक प्रयास का फल है. अभी हमलोगों को शहर के विकास के लिए बहुत कुछ करना है. इस पर तमाम पार्षदों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version