निर्वाचन आयोग ने तय किये अति संवेदनशील बूथ के मानक

मुजफ्फरपुर : विधान चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील बूथ के निर्धारण के लिए मानक तय किये हैं. छह बिंदु के आधार पर बूथों को संवेदनशील घोषित किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेद्र सिंह ने विधि व्यवस्था कोषांग के पदाधिकारी को संवेदनशील मतदान केंद्र की सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 7:17 AM
मुजफ्फरपुर : विधान चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील बूथ के निर्धारण के लिए मानक तय किये हैं. छह बिंदु के आधार पर बूथों को संवेदनशील घोषित किया जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेद्र सिंह ने विधि व्यवस्था कोषांग के पदाधिकारी को संवेदनशील मतदान केंद्र की सूची बनाने को कहा है. दोनों एसडीओ को भेद्य बूथ का मैप बना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दुर्गम मतदान केंद्र को चिह्न्ति कर थानाध्यक्ष व बीडीओ से सूची प्रात कर लेने को कहा गया है. खास कर नदी के पार कर व दियारा इलाके में स्थित बूथ के ब्योरा देने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष से 107 के तहत अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गयी है.
पंद्रह हजार कर्मियों की लगेगी ड्यूटी
विधान सभा चुनाव में 15 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी. इसमें अधिकारी से लेकर चतुर्थ वर्ग के कमचारी होंगे. कार्मिक कोषांग मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर हा है. हालांकि, अभी तक तीन हजार कर्मियों की सूची कोषांग को मिली है. तीस अगस्त तक सभी कर्मियों का डाटा बेस बनाने के लिए डेड लाइन तय कियागया है.
वैसे कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्ति का छह माह बचा है. और जो शारीरिक रूप से विकलांग है, उसकी अलग सूची तैयार होगी. कार्मिक कोषांग के आंकड़े के अनुसार अभी आठ अंचल से मतदान कर्मियों की सूची नहीं भेजी गयी है. इसी तरह बैंक 107 बैंक से भी सूची आना शेष है.

Next Article

Exit mobile version