अब काउंटर से भी होगा सुविधा ट्रेनों में रिजर्वेशन
मुजफ्फरपुर: सुविधा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब इंटरनेट से टिकट कटाने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. अब उन्हें इन ट्रेनों के लिए टिकट रिजर्वेशन काउंरटर पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इन ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं होने पर वेटिंग टिकट जारी किये जायेंगे. रेलवे ने कुल उपलब्ध बर्थ का […]
मुजफ्फरपुर: सुविधा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब इंटरनेट से टिकट कटाने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. अब उन्हें इन ट्रेनों के लिए टिकट रिजर्वेशन काउंरटर पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इन ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं होने पर वेटिंग टिकट जारी किये जायेंगे. रेलवे ने कुल उपलब्ध बर्थ का अधिकतम 10 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में बर्थ के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट मिलना शुरू हो गया है.
सीटों का अधिकतम 10 प्रतिशत वेटिंग टिकट . नये नियम के अनुसार किसी भी श्रेणी के उपलब्ध सीटों का अधिकतम 10 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी होगा. यदि स्लीपर में कुल 1000 बर्थ हैं तो अधिकतम 100 टिकट प्रतीक्षा सूची के जारी होंगे. वेटिंग लिस्ट की श्रेणी में रिफंड सामान्य ट्रेनों के रिफंड नियम के तहत ही किया जायेगा.
इसमें हर श्रेणी के प्रथम 20 फीसदी बर्थ सामान्य दर पर बुक होता है. इसके बाद 40 फीसदी बर्थ का रिजर्वेशन डेढ़ गुना किराया पर होता है. 60 फीसदी बर्थ फुल होने के बाद शेष बचे 20 फीसदी बर्थ ढाई गुना व अंतिम 20 फीसद बर्थ तीन गुना अधिक किराया पर बुक किये जाते हैं. सुविधा ट्रेनों में किसी प्रकार का कोई कोटा नहीं होता है.
इसके साथ ही इस ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई छूट देय होती है. अगर देखा जाय तो सुविधा ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को नहीं मिलती है. इस ट्रेन में आरक्षण कार्यालय व इंटरनेट दोनों माध्यमों से टिकट बुकिंग कराने का प्रावधान कर दिया गया है. इसके अलावा इस ट्रेन में कंफर्म तत्काल टिकट लेने पर टिकट वापस करने पर किराया वापस भी हो जाता है.