बीआरए बिहार विवि: हटाये जायेंगे परीक्षा नियंत्रक…
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को हुई सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार रही. एक तरफ छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने सदन के बाहर हंगामा किया, दूसरी ओर परीक्षा विभाग की नाकामी व परीक्षा नियंत्रक को हटाने को लेकर सदन के अंदर जम कर बहस हुई. करीब दो घंटे की बैठक […]
इसके लिए वर्तमान परीक्षा नियंत्रक जिम्मेदार हैं. उन्होंने पूर्व में सिंडिकेट की बैठक में 31 जुलाई तक नये परीक्षा नियंत्रक की बहाली करने के वायदे का कुलपति को याद दिलाया. इस पर पहले तो वीसी ने इसे सिरे से नकार दिया. उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया था. इसका हरेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ रेवती रमण सहित अन्य सदस्यों ने विरोध किया. उन सभी का कहना था कि नरेंद्र पटेल सही कह रहे हैं. विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने जब वीसी का पक्ष लिया तो सदस्यों की उनसे तीखी बहस हुई. सदस्यों का विरोध देख वीसी ने सत्र 2014-15 की परीक्षाओं के बाद नयी बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही, लेकिन सदस्य इस पर नहीं माने. इससे उखड़े वीसी ने विरोध कर रहे सदस्यों में से ही किसी को परीक्षा नियंत्रक बनने के लिए तैयार होने को कहा. इस पर मामला और बिगड़ गया. सदस्यों ने कहा, ऐसा कह कुलपति उन्हें चुनौती दे रहे हैं. हालांकि अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि आखिर में तय हुआ कि जल्द ही नयी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए पहले सेलेक्शन कमेटी का गठन किया जायेगा.