पुरानी पद्धति से असाध्य बीमारियों का इलाज
मुजफ्फरपुर : पुरानी पद्धतियों के सहारे किसी भी असाध्य बीमारी पर पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए आयुर्वेद ने सस्ती व कारगर चिकित्सा के उपाय ढूंढ लिए हैं. यह कहना है जनसेवा मंच के संयोजक डॉ अविनाश कुमार का. मंगलवार को वे पहाड़पुर स्थित संगम घाट पर आयोजित दो दिवसीय मेला के समापन […]
मुजफ्फरपुर : पुरानी पद्धतियों के सहारे किसी भी असाध्य बीमारी पर पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए आयुर्वेद ने सस्ती व कारगर चिकित्सा के उपाय ढूंढ लिए हैं. यह कहना है जनसेवा मंच के संयोजक डॉ अविनाश कुमार का. मंगलवार को वे पहाड़पुर स्थित संगम घाट पर आयोजित दो दिवसीय मेला के समापन समारोह में बोल रहे थे.
श्री कुमार ने कहा कि अगर ग्रामीण इलाकों में आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों की चिकित्सा की जाय तो इसमें भारी सफलता मिल सकती है.
उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी के तट संगम घाट पर आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा हॉस्पीटल खोलने की घोषणा की. मेला प्रभारी अर्जुन प्रसाद गुप्ता व भू-स्वामी किशोरी सहनी को धन्यवाद दिया कि उनकी इस दिशा में पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी. श्री कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी ओर से संगम घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया जायेगा. मेला प्रभारी अर्जुन प्रसाद गुप्त ने मंच के संयोजक डॉ अविनाश कुमार, मोहम्मद आबिद हुसैन जख्मी, उदय शंकर रमण, बाबा सहदेव समेत अन्य लोगों का स्वागत किया. मेले में वीरेंद्र सहनी, सुरेंद्र साह, किशोरी सहनी, योगेंद्र चौधरी आदि थे.