यूपी के 20 जिलों की डाक पहुंची मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर. डाक विभाग की लापरवाही से यूपी के मुजफ्फरनगर के 20 हजार से अधिक लोगों का आधार कार्ड व रजिस्ट्री समय पर नहीं मिल पायेगा. उनका डाक उन्हें कब मिलेगा, इसका भी अंदाजा नहीं है. डाक विभाग की छोटी सी गलती को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर का डाक मुजफ्फरपुर आरएमएस पहुंच गया. अब 20 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:01 AM
मुजफ्फरपुर. डाक विभाग की लापरवाही से यूपी के मुजफ्फरनगर के 20 हजार से अधिक लोगों का आधार कार्ड व रजिस्ट्री समय पर नहीं मिल पायेगा. उनका डाक उन्हें कब मिलेगा, इसका भी अंदाजा नहीं है.

डाक विभाग की छोटी सी गलती को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर का डाक मुजफ्फरपुर आरएमएस पहुंच गया. अब 20 हजार से अधिक डाक रखने की जगह आरएमएस में नहीं है. सभी डाक को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रखा गया है. गलती से आये डाक कब वापस भेजे जायेंगे, इस सवाल पर आरएमएस अधीक्षक कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

मंगलवार की रात हावड़ा से चार हजार बोरा डाक मुजफ्फरपुर आरएमएस पहुंचा. डाक पहुंचते ही रेलवे के पार्सल कर्मचारी आरएमएस को सूचना देते हैं कि उनका चार हजार बोरा डाक आया है. भारी मात्रा में डाक पहुंचने की बात सुनकर आरएमएस में हड़कंप सा मच गया. आनन-फानन में पार्सल से आरएमएस डाक लाया जाता है. जब डाक को देखा गया तो वह यूपी के मुजफ्फरनगर का था. इसके अलावा उसमें सहरसा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पश्चिमी चंपारण व भागलपुर के भी डाक हैं.
सभी बोरा को आरएमएस ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रख दिया गया है और हावड़ा आरएमएस को इसकी सूचना दी गयी है

Next Article

Exit mobile version