मवेशी के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :सदर थाना के फरदो गोला पुल पर गो गंगाग्राम परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह डेढ़ दर्जन मवेशी के साथ पशु तस्कर को घेर कर पकड़ लिया. इस घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची सदर थाना पुलिस ने बरामद मवेशी व तस्कर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पशुओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 8:16 AM
मुजफ्फरपुर :सदर थाना के फरदो गोला पुल पर गो गंगाग्राम परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह डेढ़ दर्जन मवेशी के साथ पशु तस्कर को घेर कर पकड़ लिया. इस घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची सदर थाना पुलिस ने बरामद मवेशी व तस्कर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पशुओं को गौशाला भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार पशु तस्कर मो फारुख को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये है मामला. बुधवार की सुबह करीब सात बजे तीन- चार लोग फरदो गोला पुल से 18 पशुओं को लेकर गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गो गंगाग्राम परिषद के कार्यकर्ताओं को दी.
सूचना मिलने पर भाजपा नेता चंद्रकिशोर पराशर के साथ अवधबिहारी सिंह, संतोष चौधरी, आदित्य प्रकाश, गोपाल मिश्रा, अनीष कुमार व गिरधारी सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करों को घेर लिया. इस दौरान तीन पशु तस्कर भाग गये. लेकिन एक पशु तस्कर मो़ फारुख पकड़ गया. चंद्रकिशोर परासर ने इस घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी.
सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह वहां पहुंचे. वे वहां पशु व तस्कर को लेकर थाने पहुंचे. पूछताछ में पशु तस्कर माड़ीपुर निवासी मो फारुख ने अपने तीन साथियों मो खलील, पूर्वी चंपारण के मो तासिर व बोचहां के मो शमीम का नाम बताया. उसने पशुओं को बुचरखाने में ले जाने की बात भी स्वीकारी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version