महिला हेड कांस्टेबल के बेटे ने मां व बेटे को मारा चाकू
मुजफ्फपुर : जमीनी विवाद में महिला हेड कांस्टेबल मीना के बेटे राहुल सिंह और छोटू सिंह ने बालू घाट स्थित राजनरायण सिंह कॉलेज के पीछे घर बनवा रही पूनम और उसके बेटे गौरव पर चाकू से हमला बोल दिया. इसमें मां व बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे पति सुशील […]
मुजफ्फपुर : जमीनी विवाद में महिला हेड कांस्टेबल मीना के बेटे राहुल सिंह और छोटू सिंह ने बालू घाट स्थित राजनरायण सिंह कॉलेज के पीछे घर बनवा रही पूनम और उसके बेटे गौरव पर चाकू से हमला बोल दिया. इसमें मां व बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे पति सुशील कुमार झा ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है.
देर शाम नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में दोनों लोगों को बयान दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गई थी.
बालू घाट के रहने वाले सुशील कुमार झा का जमीन को लेकर कांस्टेबल मीना देवी से काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के कारण बीच में कई बार मारपीट भी हो चुकी है.
बुधवार को पूनम व उनके बेटे गौरव को घर पर अकेला देख मीना के देवी बेटे राहुल सिंह, छोटू सिंह अपने साथ प्रभाकर राणा, राहुल सिंह और रामपुकार सिंह के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर मार-पीट करने लगे. इस बीच दोनों बेटों ने चाकू निकालकर पूनम व गौरव को घायल कर दिया.
चाकू पूनम के चेहर और गौरव के सिर पर लगा. आस-पास के लोगों के पहुंचने पर आरोपित मौके से भाग खड़े हुए. इसकी सूचना गौरव ने अपने पिता सुशील कुमार को दी. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीडि़तों का बयान दर्ज करा लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मांगता था पचास हजार की रंगदारी
पूनम के बेटे गौरव से मीना देवी का बेटा राहुल सिंह और छोटे सिंह आए दिन रंगदारी की मांग करता था. गौरव ने बताया कि वह पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगता था. बोलता था जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब जमीन पर काम नहीं करा सकोगे. इसके लिए कई बार उसने धमकी भी दी थी. आए दिन कोचिंग जाने पर परेशान भी करता था.