छिनतई, पुलिस लापरवाही, बीएमपी जवानों के लाठीचार्ज से उबला गंगौलिया

सरैया (मुजफ्फरपुर) :पुलिस की लापरवाही व बीएमपी जवानों के लाठीचार्ज से गंगौलिया उबल गया. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. उनकी ओर से किये गये पथराव में पुलिस जीप का शीशा टूट गया. वहीं, आरोपित बीएमपी जवानों को एपीएचसी के भवन में बंद करके बचाया गया. मामला मंगलवार की रात महज एक घंटे के भीतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
सरैया (मुजफ्फरपुर) :पुलिस की लापरवाही व बीएमपी जवानों के लाठीचार्ज से गंगौलिया उबल गया. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. उनकी ओर से किये गये पथराव में पुलिस जीप का शीशा टूट गया. वहीं, आरोपित बीएमपी जवानों को एपीएचसी के भवन में बंद करके बचाया गया. मामला मंगलवार की रात महज एक घंटे के भीतर तीन लोगों से हुई छिनतई से जुड़ा था. छिनतई में दो बाइक पर सवार पांच लोग शामिल थे.
इनमें से एक को पीडि़त व्यक्ति ने पहचान लिया था, जिसे पकड़ने की मांग ग्रामीण पुलिस से कह रह थे, लेकिन पुलिस की ओर से दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी, तो ग्रामीणों ने खुद ही आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया.
बाद में कई थानों की ुपुलिस व प्रबुद्ध ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ. सरैया थानाध्यक्ष ने आरोपित बीएमपी जवानों को निलंबित करने व लूटपाट करने वालों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
तीन लोगों से की छिनतई
मंगलवार की शाम सात बजे दो बाइकों सवार अपराधियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की. अपाचे बाइक पर तीन व डिस्कवर बाइक पर दो अपराधी सवार थे. इन्होंने सबसे पहले शाम सात बजे सरैया के गोरीगामाडीह सुपना चौक के पास सब्जी बेचकर घर लौटते समय गंगौलिया निवासी लगनदेव ठाकुर को घेरा. उनके पास से एक सौ रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया.
इसके बाद वहां से करीब डेढ़ किमी दूर गंगौलिया मध्य विद्यालय के पास शाम साढ़े सात बजे मछली बेचकर लौट रहे गोरीगामाडीह के महेंद्र सहनी से नौ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. इस घटना के पंद्रह मिनट बाद करीब पौने आठ बजे गोरीगामाडीह अजीजपुर मोड़ पर मछली व्यवसायी गोरीगामाडीह निवासी कृष्णा सहनी से मोबाइल व पांच हजार रुपये छीन लिये.
पुलिस की निष्क्रियता से बिगड़ा मामला. रात करीब आठ बजे दोनों गांवों के लोग उपमुखिया गंगा सहनी के साथ अजीजपुर नाका पहुंचे. वहां प्रभारी नाका प्रभारी वाइपी सिंह ने लिखित आवेदन देने व सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. लूटपाट के शिकार लगनदेव ठाकुर ने कहा कि वो एक लुटेरे को वह पहचानते हैं. उन्होंने पुलिस को बघनगरी निवासी जितेंद्र मिश्रा उर्फ जीतन (27) का नाम बताया, लेकिन आवेदन नहीं देने के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका.
ग्रामीण लौट गये. रात में ही पूर्व जिप सदस्य शत्रुघ्न सहनी ने सरैया डीएसपी एमके आनंद को घटना की जानकारी दी. उन्होंने पुलिस भेजने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वे रात भर पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आयी.
बीएमपी की वजह से बिगड़ा मामला
ग्रामीणों का आरोप है कि बीएमपी के जवानों ने आते ही लाठचार्ज करना शुरू कर दिया. चार-पांच ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद भीड़ उग्र हो गयी. इसी बीच उस जवान ने हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद पूरा इलाके के लोग उग्र हो गये. सड़क निर्माण के लिए रखे रोड़े बीएमपी के जवानों पर बरसने लगे. ग्रामीण पांचों जवानों को घेर कर पिटाई करने लगे.
प्रबुद्ध ग्रामीणों ने जवानों को बचाया
स्थिति बिगड़ते देख कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. जवानों को बचाया और एपीएचसी के एक कमरे में बंद कर दिया. भीड़ का गुस्सा स्थानीय पुलिस पर नहीं, बल्कि बीएमपी के जवानों पर था.
वे अस्पताल के कमरे से निकालकर उन्हें पीटना चाहते थे. इसी बीच सरैया थानाध्यक्ष संजय सिंह मौके पहुंचे. उन्हें भी भीड़ का कोपभाजन बनना पड़ा. हालांकि अपनी सूझ-बूझ से उन्होंने स्थिति को काबू में किया. थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर बीसी लाल, पारू थानाध्यक्ष मो शहनवाज, जैतपुर ओपी अध्यक्ष प्रमोद यादव, दारोगा बीके सिंह आदि भी वहां पहुंचे.
ग्रामीण आरोपित जवानों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े थे. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में लूटपाट के आरोपित व बीएमपी जवानों को ले जाया गया. रोड़ेबाजी में पुलिस जीप का शीशा भी टूट गया. ग्रामीणों की उग्र भीड़ को शांत करने में स्थानीय अमरजीत राय, पलटन सहनी, सुरेंद्र पासवान, विजय सहनी, गजाधर ठाकुर, मुकेश भगत, काशीनाथ ओझा आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >