प्रधानाध्यापक ने छात्रा से किया दुष्कर्म
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के मझौली इलाके में वाणी विद्या मंदिर में बड़ी वारदात हुई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक और मालिक गुनौर महतो (65) ने एलकेजी में पढ़नेवाली बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मानवता को तार-तार करनेवाली इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित प्रधानाध्यापक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के मझौली इलाके में वाणी विद्या मंदिर में बड़ी वारदात हुई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक और मालिक गुनौर महतो (65) ने एलकेजी में पढ़नेवाली बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
मानवता को तार-तार करनेवाली इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित प्रधानाध्यापक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वो गिरफ्त में नहीं आया है. इधर, घटना से गुस्सासे मोहल्ले के लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है. इस वारदात से मोहल्ले में तनाव है.
जानकारी के मुताबिक छह साल की मासूम वानी विद्या मंदिर में एलकेजी की छात्र है. बुधवार को वह स्कूल में अन्य दिनों की तरह पढ़ने गयी थी. छुट्टी पर अन्य बच्चों के साथ वापस घर जा रही थी. इसी बीच प्रधानाध्यापक गुनौर महतो ने उसे पढ़ाने के बहाने रोक लिया. इसके बाद बच्ची को अपने कमरे में ले गया और उसके पैर का घाव देखने लगा.
बताया जाता है कि इसके बाद गुनौर महतो ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वो रोने लगी. इस पर वो बच्ची को चुप कराने लगा और उससे कहने लगा कि किसी को बताना नहीं. अगर बताओगी, तो तुमको बहुत मारेंगे. इसके बाद वो स्कूल से फरार हो गया. इसके बाद मासूम बच्ची रोते हुये घर आयी और उसने आपबीती अपनी मां को बतायी.
जिगर के टुकड़े के साथ हुई हैवानियत की बात सुन कर मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तो मोहल्ले के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने स्कूल में तोड़फोड़ की. कुर्सी, मेज व अन्य सामान सड़क पर फेंक दिया. आरोपित प्रधानाध्यापक गुनौर महतो अतरदह का रहनेवाला है.
जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता भी घर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी. घटना से मोहल्ले में तनाव है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गुनौर का परिवार अच्छा नहीं है. तीन साल पहले इसके बेटे अजीत का संबंध एक महिला से था. इसी के चक्कर में उसने महिला के साथ मिल कर उसके पति की हत्या कर दी थी, जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.
30 साल से चल रहा स्कूल
गुनौर का वाणी विद्या मंदिर स्कूल तीस साल से चल रहा है. इसमें आसपास के मोहल्ले के बच्चे पढ़ते हैं. बुधवार को हुई वारदात के बाद से लोगों का विश्वास स्कूल से उठ गया है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए महिला थाने को सौप दिया गया है. महिला थाने की मंजू सिंह ने उससे जानकारी ली और इसकी रिपोर्ट सदर थाने में दी. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.