मुजफ्फरपुर : दो बेटियों सहित 5 की निर्मम हत्या कर पिता ने खुद को भी मारी गोली

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक साथ छह लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर लोग सदमे में है. जानकारी के मुताबिक एक सिरफिरे पिता ने पहले तीन लोगों की हत्या कर दी. बाद में अपनी दो बेटियों की भी हत्या करने के साथ ही खुद को भी गोली मार कर जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 5:30 PM

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक साथ छह लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर लोग सदमे में है. जानकारी के मुताबिक एक सिरफिरे पिता ने पहले तीन लोगों की हत्या कर दी. बाद में अपनी दो बेटियों की भी हत्या करने के साथ ही खुद को भी गोली मार कर जान दे दी. मामला सरैया के बनिया गांव का है. जहां आरोपी डोनाल्ड उर्फ सत्येंद्र ने पहले रामबाबू के पिता हरिनारायण सिंह (70) और मां लक्ष्मी देवी एवं नौकर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर पहुंचा जहां उसने अपनी दोनों बेटियों (8 एवं 6) की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक सत्येंद्र अपनी पत्नी से तलाक के बाद से ही परेशान चल रहा था. सत्येंद्र अपनी पत्नी से दूरी के लिये रामबाबू को जिम्मेदार मानता था. जिसके चलते दोनों के बीच लंबे समय से तनाव था. जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही लड़की से प्रेम करते थे. बाद में उसी लड़की से सत्येंद्र की शादी हो गयी और दो बेटियां हुई. उधर, सत्येंद्र को इस बात का संदेह रहता था कि उसकी पत्नी का शादी के बाद भी रामबाबू से रिश्ता है. तलाक होने के बाद सत्येंद्र की पत्नी दूसरी जगह रह रही थी. सत्येंद्र इन सब बातों को लेकर परेशान चल रहा था.

इसी कड़ी में आज सत्येंद्र ने रामबाबू के घर पर धावा बोला. जहां उसने उसके पिता हरिनारायण, मां लक्ष्मी देवी व घर में मौजूद नौकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह अपने घर आया और दोनों बेटियों को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को गोली मार कर जान दे दी.

घटनास्थल से नहीं मिला हथियार
हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. छह लोगों की मौत से गांव के लोग सदमे में हैं. दोनों परिवार के बीच झगड़े की बात गांव के लोगों को थी, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि इसके चलते 6 लोगों की जान चली जायेगी. मामले की छानबीन करने के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्र पहुंच गये है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version