26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी चाट दुकानदार पर युवती ने बोला हमला, घंटे भर हुआ हंगामा हंगामा लात, घूसों व थप्पड़ से पीटा, कपड़े फाड़े

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज के यूबी टावर के नीचे स्कूटी पार्किंग को लेकर गुरुवार की शाम हुए विवाद ने शुक्रवार को और तूल पकड़ लिया. दोपहर करीब 12 बजे युवती ने दूसरे दिन भी चाट दुकानदार की घूसों, थप्पड़ व लात से जम कर पीटा. दुकानपर रखी लोहे की बेंच से भी वार किया. आरोप था कि […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज के यूबी टावर के नीचे स्कूटी पार्किंग को लेकर गुरुवार की शाम हुए विवाद ने शुक्रवार को और तूल पकड़ लिया. दोपहर करीब 12 बजे युवती ने दूसरे दिन भी चाट दुकानदार की घूसों, थप्पड़ व लात से जम कर पीटा. दुकानपर रखी लोहे की बेंच से भी वार किया. आरोप था कि वह सामान लेने मॉल में आयी थी, तो दुकानदार ने उस पर कमेंट किया. लगभग 15 मिनट तक युवती की ओर से पिटाई की जाती रही. आसपास के लोग तमाशबीन बन रहे. हालांकि इस दौरान किसी ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को सूचना दे दी और वो मौके पर पहुंच गये.

बताया जाता है कि पूजा शुक्ला नाम की युवती ने गुरुवार की शाम भी विवाद के बाद दुकानदार राहुल कुमार को पीटा था. जाते समय कह कर गयी थी, हम फिर आयेंगे. शुक्रवार को दिन में 11 बजे राहुल ने दुकान खोली थी और उसे ठीक कर रहा था, तभी युवती पहुंची और उसने देखते ही देखते राहुल की पिटाई शुरू कर दी. लात-घूसों से पिटाई से मन नहीं भरा, तो उसने पास में रखी बेंच उठा ली और उससे राहुल पर वार करने लगी. बताया जाता है कि युवती दारोगा की बेटी है.

पिटाई के दौरान लोग गोलबंद होने लगे. राहुल कुमार के पक्ष में आसपास की कुछ महिलाएं पहुंच गयीं. साथ ही कुछ युवक भी जुट गये. खुद को घिरता देख पूजा शुक्ला पास के कोलकाता बाजार में घुस गयी और वहां ट्रायल रूम के अंदर जाकर बैठ गयी. इसी बीच मौके पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र पहुंच गये. नगर व महिला थाने की पुलिस को बुलाया गया.

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. वहीं, जैसे ही महिला पुलिस पहुंची , युवती कोलकाता बाजार से बाहर आ गयी. इसके बाद युवती व युवक को थाने ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

घटना के दौरान सड़क पर काफी भीड़ जुट गयी थी. युवती का कहना था कि कल युवक ने बदसलूकी की थी. आज दुकान में जा रही थी तो उसने फिर कमेंट किया. इस पर उसकी पिटाई की. वहीं चाट दुकानदार राहुल का कहना है कि कल दुकान के सामने से स्कूटी हटाने का विवाद था. इस कारण कल युवती ने उससे मारपीट की और आज भी बेवजह मारपीट की. हमने कोई कमेंट नहीं किया.

एसएसपी के निर्देश पर भी नहीं हटी पार्किंग

मुख्य सड़क के किनारे वाहनों के बेतरतीब पार्किंग के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए एसएसपी ने नगर पुलिस को सरैयागंज-सिकंदरपुर मार्ग से अवैध पार्किंग हटाने का निर्देश दिया था. खास तौर पर बड़ी दुकानों के सामने पूरे दिन सड़क पर वाहन लगे रहते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. घटना के दौरान मौके पर पहुंचे एसएसपी को लोगों ने समस्या बताई तो उन्होंने समाधान के लिए नगर थाना पुलिस को निर्देश दिया. हालांकि देर शाम तक सड़क पर जगह-जगह वही नजारा था. कई दुकानें सड़क की जमीन पर लगी हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels