वार्ड 21 में किसी भी योजना का चयन नहीं

मुजफ्फरपुर. मेयर वर्षा सिंह व निगम में खुद की सरकार होने का दावा करने वाले पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी शहर के समुचित विकास करने का दावा करते हैं. कहते हैं शहर के कोई भी ऐसा वार्ड व इलाका नहीं है, जिसमें इस बार सड़क व नाला निर्माण के लिए योजनाओं का चयन नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 8:00 AM
मुजफ्फरपुर. मेयर वर्षा सिंह व निगम में खुद की सरकार होने का दावा करने वाले पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी शहर के समुचित विकास करने का दावा करते हैं. कहते हैं शहर के कोई भी ऐसा वार्ड व इलाका नहीं है, जिसमें इस बार सड़क व नाला निर्माण के लिए योजनाओं का चयन नहीं किया गया है. लेकिन उनके इस दावे का पोल कुछ पार्षदों ने ही खोलना शुरू कर दिया है.

वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू ने कहा कि उनके वार्ड में एक भी योजना का चयन नहीं हुआ है, जबकि मुद्रांक शुल्क व निगम को जो होल्डिंग टैक्स आता है, उसमें सबसे ज्यादा आमदनी वार्ड 21 से ही है. पप्पू ने कहा, मेयर वर्षा सिंह सिर्फ नाम की हैं. योजनाओं के चयन व निगम में हेराफेरी तक का काम पूर्व विधायक करते हैं. मेयर की मजबूरी है कि उन्हें पूर्व विधायक की बात को मानना पड़ता है. पप्पू ने कहा, राजनीतिक कारणों से पूर्व विधायक की दुश्मनी हमसे हो सकती है. हमारे वार्ड की जनता को वे क्यों उपेक्षित कर रहे हैं. इसका जवाब उन्हें आने वाले चुनाव में मिलेगा.

स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा नर्स की नियुक्ति
लकड़ीढाई स्थित मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रभु राम ने प्रेस बयान जारी कर जिले में एएनएम व नर्स ग्रेड के पदों पर नियुक्ति नहीं होने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेवार ठहराया है. श्री राम ने कहा है कि दोनों पदों के लिए 18 नवंबर 2013 को साक्षात्कार हुआ था, लेकिन नियुक्ति आज तक नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version