अमरनाथ एक्सप्रेस के सामने आया रोलर
सकरा : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के निकट गुरुवार की सुबह एक रोड रोलर गुमटी नंबर 79 बी का बैरियर तोड़कर रेलवे ट्रैक पर आ गया. ठीक उसी वक्त वहां से गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. लेकिन गेटमैन की तत्परता से ट्रेन को आउटर सिग्नल के पास रोक दिया गया और एक बड़ा […]
सकरा : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के निकट गुरुवार की सुबह एक रोड रोलर गुमटी नंबर 79 बी का बैरियर तोड़कर रेलवे ट्रैक पर आ गया. ठीक उसी वक्त वहां से गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. लेकिन गेटमैन की तत्परता से ट्रेन को आउटर सिग्नल के पास रोक दिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस मामले में गेटमैन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गेटमैन रामनारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह गुमटी नंबर 79 बी से अमरनाथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. इसको लेकर करीब 8 बजे में गुमटी बंद कर रहे थे. इसी दौरान गुमटी से निकलने की कोशिश में तेज गति से रोड रॉलर लेकर चालक पहुंचा. अनियंत्रित रोड रॉलर फाटक को तोड़ता हुआ ट्रैक पर पहुंच गया. चालक ने रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. ट्रेन पहुंचने ही वाली थी. किसी तरह रोड रॉलर को स्थानीय लोगों के सहयोग से धकेल कर ट्रैक को खाली कराया गया. इसके बाद गेटमैन ने इसकी सूचना वाकी-टाकी सेस्टेशन मास्टर को दी.
स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के चालक व गार्ड को सूचित किया. इसके बाद आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोकी गयी. सूचना मिलने पर नारायणपुर से आरपीएफ की टीम पहुंची. इस बीच चालक फरार हो गया. आरपीएफ ने गेटमैन रामनारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रॉलर को जब्त कर लिया है.