जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए रोज लौट रहे दर्जनों लोग
मुजफ्फरपुर : नगर निगम में जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए रोज दर्जनों की संख्या में लोग वापस हो रहे है, लेकिन नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रख बैठे हुए है. गुरुवार को जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती भी अपने नाती का जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम पहुंचे, लेकिन हस्ताक्षर नहीं होने […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम में जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए रोज दर्जनों की संख्या में लोग वापस हो रहे है, लेकिन नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रख बैठे हुए है.
गुरुवार को जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती भी अपने नाती का जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम पहुंचे, लेकिन हस्ताक्षर नहीं होने के कारण उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिल सका. गणेश भारती पहले इसको लेकर खूब नाराजगी जाहिर की. बाद में उन्होंने इसकी शिकायत नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से की. डीएम को भी गणेश भारती ने पूरे मामले से अवगत कराया है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम प्रशासन ने पटना में बैठे नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ महालेखाकार को पत्र लिखा है. बता दें कि पिछले पंद्रह दिनों से जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर नहीं हो रहा है. इस कारण करीब एक हजार सर्टिफिकेट नगर निगम में लंबित पड़ा है. सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर का अधिकार नगर निगम में स्वास्थ्य पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल के एसीएमओ को दिया गया था.