तालिमी मरकज केंद्र को लेकर नगर निगम ने डीइओ को किया तलब

मुजफ्फरपुर : शहर में 31 स्थानों पर मेयर व वार्ड पार्षदों से राय लिये बगैर तालिमी मरकज केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार करने पर नगर निगम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को तलब किया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने डीइओ को पत्र लिख शनिवार को हर हाल में नगर निगम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:30 AM
मुजफ्फरपुर : शहर में 31 स्थानों पर मेयर व वार्ड पार्षदों से राय लिये बगैर तालिमी मरकज केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार करने पर नगर निगम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को तलब किया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने डीइओ को पत्र लिख शनिवार को हर हाल में नगर निगम में आयोजित बैठक में उपस्थित होने को कहा है.
आयुक्त ने पत्र में मेयर व पार्षदों की नाराजगी का हवाला देते हुए कहा कि वार्ड में तालिमी मरकज केंद्र खोलने के लिए जगह चयन का अधिकार पार्षदों को है. पार्षद चयन समिति के अध्यक्ष होते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग नियमों की अनदेखी कर शहर में 31 स्थल का चयन कर दिया है.
इसको लेकर पिछले दो निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है. बोर्ड की बैठक में डीइओ को भी उपस्थित होने की सूचना थी, लेकिन आप उपस्थित नहीं हुए. शनिवार को इससे सबंधित सारे कागजात के साथ डीइओ को नगर निगम में आयोजित बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version