28 अफसरों पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए कार्यालय से सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने आरपी एक्ट 1951 के धारा के तहत एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें अधिकांश इंजीनियरिंग व बैंक से संबंधित अफसर हैं. जिन विभागों के अधिकारी पर एफआइआर दर्ज […]
मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए कार्यालय से सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने आरपी एक्ट 1951 के धारा के तहत एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें अधिकांश इंजीनियरिंग व बैंक से संबंधित अफसर हैं. जिन विभागों के अधिकारी पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, इनके विभाग का नाम इस प्रकार है.
नेहरू युवा केंद्र कलमबाग चौक, प्राचार्य श्यामनंदन सहायक कॉलेज, सहायक अधीक्षक डाकघर एमआइटी, एरिया ऑफिसर पूर्व-मध्य रेलवे, ऑडिट इन्वेस्टिगेशन बेला कोठी, इलेक्ट्रिकल सप्लाइ डिवीजन माड़ीपुर, विद्युत कार्यपालक अभियंता रामदयालु ऑफिस, इलेक्ट्रिकल एक्स इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सेंट्रल स्टेट रामदयालु नगर, इएस इंजीनियर ट्रांसमिशन डिविजन भिखनपुरा, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भिखनपुरा पश्चिमी, जीएम कांटी बिजली उत्पादन निगम लि., बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी विद्युत आपूर्ति अंचल रामदयालु, बीओआइ आरएम पंकज मार्केट सरैयागंज, एसबीआइ आरएम आरबीओ पानी टंकी, बीओआइ ब्रांच मैनेजर पीयर बंदरा, बीओआइ ब्रांच मैनेजर हथौड़ी कटरा, सेंट्रल बैंक ब्रांच मैनेजर मंड़वन, पीएनबी ब्रांच मैनेजर मोतीपुर, ब्रांच मैनेजर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कुढ़नी, ब्रांच मैनेजर यूबीजीबी बहिलबाड़ा, पीएनबी सर्किल हेड अघोरिया बाजार, ब्रांच मैनेजर सिंडिकेट बैंक रूपौली सरैया, ब्रांच मैनेजर यूबीजीबी तुर्की बड़ाड़ी मीनापुर, ब्रांच मैनेजर यूबीजीबी बेरुआ गायघाट, एसबीआइ भिखनपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अहियापुर, बीओआइ मेंहदी हसन चौक.
भाजपा, जदयू जिलाध्यक्ष समेत तीन पर आचार संहिता का केस
मुजफ्फरपुर. जिला प्रशासन के अल्टीमेटम के 24 घंटे बाद भी बैनर पोस्टर नहीं हटाने पर मुशहरी सीओ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मुशहरी सीओ नवीन भूषण ने आचार संहिता उल्लघंन के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ़ अरिवंद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती व सन ऑफ मल्लाह के मुकेश सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इनके बैनर व पोस्टर शहर में लगे हुए है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में बुधवार को ही आचार सहिंता लागू कर दिया गया है. नगर निगम ने खुद राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के बैनर व पोस्टर हटवाया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीनों लोगों के खिलाफ आचार सहिता के उल्लघंन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने गुरुवार देर शाम चुनाव तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा है कि बैनर पोस्टर हटाने के चौबीस घंटे की समय सी खत्म हो गया है, अब पोस्टर बैनर दिखने पर संबंधित दल व पोस्टर पर लगे फोटो पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
मतगणना केंद्र की होगी मरम्मत, बनेगी सड़क,खर्च होंगे 63 लाख
अहियापुर बाजार समिति में मतगणना के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश मतगणना कोषांग के अधिकािरयों को दिया. बज्र गृह कोषांग को नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र के मरम्मत व सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को 63.29 लाख राशि का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. बाजार समिति में चयनित बज्रगृह को खाली कराया जा रहा है.
व्यय कोषांग को उपलब्ध कराये गये 77 वाहन
चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग ने काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को वाहन कोषांग की ओर से 77 वाहन व्यव कोषांग को उपलब्ध कराये गये. वाहन कोषांग के पदाधिकारी सह डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया की कोषांग की तैयारी पूरी चल रही है.
जैसे-जैसे चुनाव संबंधी कार्य के लिए वाहनों की मांग होगी समय पर उसे पूरा किया जायेगा. प्रत्येक दिन वाहन कोषांग में कार्य की समीक्षा की जा रही है. चुनाव के दौरान वाहनों की जरूरत के हिसाब से उसकी तैयारी चल रही है. पूर्व के चुनाव के लगभग वाहनों के बकाये का लगभग भुगतान हो चुका है, शेष जो थोड़े बहुत वाहनों का भुगतान बचा है उसका भुगतान किया जा रहा है.