चेक करने गये थे बैलेंस खाते से निकले 25 हजार
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर, खबड़ा के सुशांत कुमार के खाते से 25 हजार रुपये उस समय गायब हो गये जब वह एटीएम से अपने खाते का बैंलेंस चेक कर लौट रहा था. इस घटना से वह आश्चर्यचकित है. उसने इस घटना की लिखित शिकायत काजीमुहम्मदपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सदर […]
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर, खबड़ा के सुशांत कुमार के खाते से 25 हजार रुपये उस समय गायब हो गये जब वह एटीएम से अपने खाते का बैंलेंस चेक कर लौट रहा था. इस घटना से वह आश्चर्यचकित है. उसने इस घटना की लिखित शिकायत काजीमुहम्मदपुर थाने में की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव निवासी सुशांत शुक्रवार को कलमबाग चौक स्थित एटीएम पर अपने खाते का बैलेंस चेक करने गया. बैलेंस चेक करने के बाद जैसे ही वह एटीएम केन्द्र से बाहर निकला उसके मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज में उसके द्वारा 25 हजार रुपये निकासी दिखायी गयी थी. इस घटना की जानकारी सुशांत ने बैंक हेल्पलाइन सहित पुलिस अधिकारियों को दी है.