ऐसा हाल रहा, तो नहीं डालेंगे वोट

मुजफ्फरपुर : चुनाव का डंका बजते ही सरकार व प्रशासन से परेशान आम लोग अपनी अहमियत का अहसास कराना शुरू कर दिया है.वार्ड नंबर दो के राहुल नगर रोड नंबर तीन में रहने वाले करीब डेढ़ सौ परिवार इस बार वोट नहीं करेंगे. शुक्रवार को सामूहिक रूप से बैठक कर मोहल्ले में रहने वाले लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 9:04 AM
मुजफ्फरपुर : चुनाव का डंका बजते ही सरकार व प्रशासन से परेशान आम लोग अपनी अहमियत का अहसास कराना शुरू कर दिया है.वार्ड नंबर दो के राहुल नगर रोड नंबर तीन में रहने वाले करीब डेढ़ सौ परिवार इस बार वोट नहीं करेंगे. शुक्रवार को सामूहिक रूप से बैठक कर मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने इसका फैसला लिया.
शाम में लोगों ने मुहल्ले के सड़क पर लगे एक से डेढ़ फीट पानी के बीच खड़ा होकर प्रदर्शन भी किया. मुहल्ले में रहने वाले रामेश्वर राय, रामाधार सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह ने बताया कि पांच सालों से वे लोग यहां के शासन से लेकर प्रशासन तक का चक्कर काटा. सड़क के साथ नाला व मोहल्ले में बिजली का पोल लगाने के लिए जगह-जगह आवेदन दिया. कई बार डीएम से भी इस मुद्दे को लेकर मिले, लेकिन लोगों की समस्या को कोई नहीं सुना है.
निगम क्षेत्र का इलाका होने के कारण पार्षद, मेयर व नगर आयुक्त को भी आवेदन देकर उनलोगों से सुविधा मुहैया कराने की आग्रह किया, लेकिन कोई उनकी समस्या को नहीं सुना. इस कारण हमलोग भी सामूहिक रूप से इस बार फैसला किया है कि चुनाव में सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार करेंगे कोई भी नेता जिस पार्टी के हो. वे यदि मुहल्ले में वोट मांगने आयेंगे, तब उन्हें मोहल्ले में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version