एमआइटी के सहायक प्राचार्य ने बताया कि 11 सितंबर की रात्रि 10.44 बजे उनके फोन पर कॉल आया. फोने करने वाले ने कहा, तुम्हें जान से मार देंगे व तुम्हारे बेटे को उठा लेंगे. किसी की शरारत समझ उन्होंने फोन काट दिया. इसके बाद 12 सितंबर की शाम 8.5 बजे फिर उसी नंबर से फोन आया. फोन करने वाला युवक ने फिर कहा, फोन काटते हो, तुमको जान मार देंगे व तुम्हारे बेटे को घर से उठा लेंगे. तब सहायक प्राचार्य ने इसकी सूचना ब्रहपुरा थानाध्यक्ष को दी.
थानाध्यक्ष ने उन्हें थाने पर बुलाया. रविवार को सहायक प्राचार्य थाने पहुंचे व प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने थानाध्यक्ष को बताया कि कुछ दिन पूर्व एमआइटी के छात्र अतुल कुमार समेत तीन अन्य छात्रों ने घर में घुस कर उनके साथ मारपीट की थी. इस बाबत उन्होंने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्हें शंका है कि अतुल ही उन्हें फोन पर जान मारने व बेटे को घर से उठा लेने की धमकी दे रहा है.