profilePicture

विवि में अगले साल से होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2016-17 से होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत होगी. इसके लिए केंद्रीय टूरिज्म मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. विवि प्रशासन को 20 सितंबर तक इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सरकार से दो करोड़ रुपये तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 7:50 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2016-17 से होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत होगी. इसके लिए केंद्रीय टूरिज्म मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. विवि प्रशासन को 20 सितंबर तक इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सरकार से दो करोड़ रुपये तक अनुदान मिलेगा.
पीजी विभागों से इतर होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का अलग विभाग होगा. शुरुआत में इसमें सर्टिफिकेट इन होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट व डिप्लोमा इन होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स की सुविधा मिलेगी. सर्टिफिकेट कोर्स में दसवीं पास छात्र नामांकन ले सकेंगे. इसकी अवधि छह माह की होगी.
वहीं डिप्लोमा कोर्स एक वर्ष का होगा. इसमें नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होगी. कोर्स के बाद कैंपस सेलेक्शन के लिए विवि प्रशासन टूरिज्म व होटल व्यवसाय से जुड़े कंपनियों के साथ समझाैता का भी प्रयास करेगा, ताकि छात्रों को नौकरी का अवसर मिल सके. गौरतलब है के विवि प्रशासन ने बीते साल रुसा को जो करीब डेढ़ अरब रुपये का प्रस्ताव भेजा था, उसमें भी होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भी शामिल था. यदि उसे मंजूरी मिल जाती है तो त्रि-वर्षीय होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने का रास्ता भी साफ हो जायेगा.
नयी दिल्ली में डीएसटी की बैठक थी. उसी दौरान टूरिज्म मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हुई. उन्होंने होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स विवि में शुरू करने पर सहमति जतायी है. 20 सितंबर तक प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. अगले साल से दोनों कोर्स की सुविधा छात्रों को मिलेगी.
डॉ पंडित पलांडे, कुलपति

Next Article

Exit mobile version