यूजीसी ने डिस्टेंस को एक साल के लिए दी मान्यता
मुजफ्फरपुर : यूजीसी ने विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के स्थायी संबद्धता के प्रस्ताव को ठुकराते हुए एक साल (सत्र 2015-16) के लिए संबद्धता प्रदान की है. इस दौरान निदेशालय ओडीएल (ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग) मोड में 45 कोर्स चलाने की अनुमति दी है. इसमें बीए के पंद्रह, एमए के पंद्रह व पंद्रह प्रोफेशनल कोर्स शामिल […]
मुजफ्फरपुर : यूजीसी ने विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के स्थायी संबद्धता के प्रस्ताव को ठुकराते हुए एक साल (सत्र 2015-16) के लिए संबद्धता प्रदान की है. इस दौरान निदेशालय ओडीएल (ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग) मोड में 45 कोर्स चलाने की अनुमति दी है. इसमें बीए के पंद्रह, एमए के पंद्रह व पंद्रह प्रोफेशनल कोर्स शामिल हैं.
हालांकि ऑनलाइन एजुकेशन की शुरुआत के लिए निदेशालय को एक साल और इंतजार करना पड़ेगा. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि निदेशालय की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया था,
लेकिन डिस्टेंस काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) ने अभी तक इसके लिए मंजूरी नहीं दी है. डीसीआइ का गठन हाल-फिलहाल ही डेक (डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल) को भंग कर किया गया है.