मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में अर्थशास्त्र के बाद पीआरटी-2013 परीक्षा की अन्य विषयों की कॉपियों की जांच शुरू होने जा रही है.
इसके लिए विभागाध्यक्षों से विभाग के एक-एक वरीय शिक्षक का नाम देने व जांच की तिथि बताने को कहा गया था. सोमवार को हिंदी व जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष ने उक्त जानकारी विवि प्रशासन को भेज दी है. 23 सितंबर को हिंदी व 24 सितंबर को जंतु विज्ञान की कॉपियों की जांच होगी.
इससे पहले अर्थशास्त्र के बाद अंग्रेजी की कॉपियों की जांच का फैसला लिया गया था. इसके लिए स्टोर से कॉपियां भी निकलवा ली गयी थी. लेकिन विभागाध्यक्ष ने अभी तक जांच कमेटी में शामिल करने के लिए किसी शिक्षक का नाम नहीं दिया है. इस कारण फिलहाल जांच नहीं शुरू हो सकी है.
गौरतलब है कि परीक्षा बोर्ड ने प्रत्येक विषय की कॉपियों की जांच के लिए तीन-तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का फैसला लिया था. विभाग के वरीय शिक्षक के अलावा कमेटी के दो अन्य सदस्यों में खुद विभागाध्यक्ष व कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार होंगे.