औसत की आधी बारिश

मुजफरपुर : जिले में बारिश जरूरत के हिसाब से काफी कम हुई है. जिले में 955.60 मिलीमीटर बारिश की जरूरत थी, लेकिन अब तक 417 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश का सिलसिला मई से ही अनियमित है. सितंबर में 208 एमएम बारिश की जरूरत थी, लेकिन, 37.30 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. कमोवेश यही हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:13 AM
मुजफरपुर : जिले में बारिश जरूरत के हिसाब से काफी कम हुई है. जिले में 955.60 मिलीमीटर बारिश की जरूरत थी, लेकिन अब तक 417 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश का सिलसिला मई से ही अनियमित है.
सितंबर में 208 एमएम बारिश की जरूरत थी, लेकिन, 37.30 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. कमोवेश यही हाल हर महीने की है. कृषि विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक 538.6 एमएम बारिश कम हुई.
यह जिले के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मई में 47.8 में 19.4 एमएम, जून में 164.10 में 18 एमएम, जुलाई में 304.80 एमएम में 131.11 एमएम, अगस्त में 292.70 एमएम में 211.2 एमएम, सितंबर में 146.20 एमएम में 37.3 एमएम, मई से सितंबर तक 955.60 में 417 एमएम बारिश हुई है.
21 सितंबर को जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसमें मुरौल में सात, मुशहरी में 4, कांटी 1.0, सरैया 5 एमएम बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version