वकील निर्भय ने जेल में शुरू किया अनशन

मुजफ्फरपुर : जेल से फेसबुक पर मो अकबर के संबंध में विस्तार से लिखने वाले कैदी निर्भय कुमार शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के टी-सेल में डाले जाने के बाद जेल प्रशासन के फैसले के विरोध में अनशन पर बैठ गया. निर्भय ने भोजन के साथ-साथ पानी पीना भी छोड़ दिया है. रविवार को जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:13 AM
मुजफ्फरपुर : जेल से फेसबुक पर मो अकबर के संबंध में विस्तार से लिखने वाले कैदी निर्भय कुमार शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के टी-सेल में डाले जाने के बाद जेल प्रशासन के फैसले के विरोध में अनशन पर बैठ गया. निर्भय ने भोजन के साथ-साथ पानी पीना भी छोड़ दिया है.
रविवार को जेल प्रशासन ने सुबह छह बजे निर्भय को टी-सेल में डाल दिया था. टी-सेल में डालने के साथ ही उस पर निगरानी के लिए दो कक्षपालों को भी तैनात कर दिया गया था. निर्भय की निगरानी में कोई चूक न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से उसकी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
बंदी मो अकबर की मौत पर निर्भय कुमार ने फेसबुक पर लिखा था कि सेंट्रल जेल में कुछ कैदियों ने अकबर के साथ बुरी तरह मारपीट की. अकबर का जेल अस्पताल में इलाज किया गया. उसके बाद उसे वार्ड नंबर 11 में दोनों हाथों व पैरों में हथकड़ी लगा कर बंद कर दिया.
इससे उसकी मौत 14 सितंबर की सुबह पांच बजे हो गयी थी. यह सूचना प्रकाशित होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया. खबर प्रकाशित होने के बाद पहले तो निर्भय प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद उसे टी- सेल में बंद कर दिया गया.
केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि निर्भय ने अनशन पर बैठने की कोई सूचना हमें नहीं दी है. लेकिन, अन्न-जल छोड़ दिया है. इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार उसे सत्तू, चना-गुड़, खाना सब कुछ उनके वार्ड में भेजा जा रहा है. अगर ग्रहण नहीं करता है तो यह चिंता की बात है.

Next Article

Exit mobile version