अपहृत नाबालिग छात्रा के भाई को भी किया अगवा
मुजफ्फरपुर :बहन के अपहर्ताओं को सलाखों के अंदर प्रयास कर रहे भाई विकास को भी अगवा कर लिया गया. वह तो गनीमत थी कि अपहर्ताओं के चंगुल से जान बचाकर भागे चचेरे भाई किशन की सक्रियता से विकास दो घंटे बाद मुक्त हो गया. इस घटना से अहियापुर के चकमोहब्बत गांव में तनाव है. अपहृत […]
मुजफ्फरपुर :बहन के अपहर्ताओं को सलाखों के अंदर प्रयास कर रहे भाई विकास को भी अगवा कर लिया गया. वह तो गनीमत थी कि अपहर्ताओं के चंगुल से जान बचाकर भागे चचेरे भाई किशन की सक्रियता से विकास दो घंटे बाद मुक्त हो गया. इस घटना से अहियापुर के चकमोहब्बत गांव में तनाव है. अपहृत लड़की की मां पूनम देवी व चाची लक्ष्मी ने बरामदगी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
ये है मामला : अहियापुर थाना के चकमोहब्बत गांव के प्रमोद कुमार पंकज की नाबालिग पुत्री काजल (काल्पनिक नाम) का अपहरण 15 सितंबर को कर लिया गया था. इस संबंध में प्रमोद कुमार ने थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में प्रमोद ने राकेश कुमार पर काजल के कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर मनोज पासवान व प्रमोद कुमार के सहयोग से जबरन बोलेरो गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस के सक्रिय होते ही मुक्त हुआ विकास
घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के दारोगा आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की सक्रियता से अपहर्ताओं ने विकास को मुक्त कर दिया. विकास थाने पर पहुंच कर पुलिस को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया.
अपहृत पुत्री की हत्या या बेचे जाने का है शक
प्रमोद कुमार पंकज को अपहर्ताओं द्वारा पुत्री काजल की हत्या, यौन शोषण अथवा वेश्यावृति के लिए मंडी में बेचने का शक है. काजल का भाई विकास व किशन उसकी बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत है. उसकी खोज में थाने से लेकर अन्य जगहों पर बराबर छानबीन कर रहे है. इसके लिए उसे कई बार धमकी भी मिल चुकी है.
गोलीकांड का आरोपी है रोहित
रोहित थानाक्षेत्र के बड़ादाउद गांव निवासी उदय राय पर गोली चलाकर उसे घायल कर देने का आराेपी है. रोहित व राकेश के साथ ही उसके पांच साथियों ने 14 अगस्त को उदय के घर पर चढ़कर गोली चलायी थी. गोली उदय के हाथ में लगी थी. उदय के भाई रून्नु प्रसाद यादव ने इस मामले में 15 अगस्त को थाने में रोहित,राकेश,पवन सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
बरामदगी नहीं होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
इस घटना के बाद विकास के परिजन के साथ ही आसपास के लोग भी थाना पर पहुंच गये. लोग पुलिस से अपहृत काजल की शीघ्र बरामदगी के लिए कार्रवाई की बात कह रहे थे. इसी बीच उसकी मां पूनम देवी व चाची लक्ष्मी देवी ने दो दिनाें के अंदर काजल की बरामदगी नहीं होने पर थाने पर ही आत्मदाह की धमकी दी है
विकास अपने अपहृत बहन की खोज में रोहित के घर के पास पहुंच गया था. रोहित से बहन के संबंध में पूछताछ की थी. इसको लेकर रोहित ने उसे अपने घर में बंद कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उसे मुक्त करा लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
चितरंजन ठाकुर, थानाध्यक्ष