मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेेजों में स्नातक में नामांकन के लिए यदि आपने परीक्षा दी, लेकिन मेरिट लिस्ट में जगह पाने से चूक गये हैं, तो घबराइये मत! सरकार की ओर से कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में सीट बढ़ोतरी का फैसला आपको एक और मौका दे सकता है.
दरअसल, विवि प्रशासन ने पूर्व में प्रवेश परीक्षा दे चुके, पर मेरिट लिस्ट में शामिल होनेे से चूके छात्रों को बढ़े हुए सीटों पर नामांकन का मौका देने का फैसला लिया है. हालांकि, जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा में शामिल एक भी अभ्यर्थी या बढ़े हुए सीटों से कम अभ्यर्थी नामांकन की लाइन में हैं, वहां नये सिरे से प्रवेश परीक्षा लिया जायेगा. इस संबंध में जल्दी ही प्राचार्यों को पत्र भेजा जायेगा. विवि प्रशासन के इस फैसले का सबसे ज्यादा लाभ उन छात्र-छात्राओं को मिलने की उम्मीद है, जो एलएस, आरडीएस, एमडीडीएम जैसे प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन के इंतजार के किसी अन्य कॉलेज में अभी तक नामांकन लिया है. सरकार ने बीते दिनों सूबे के सभी अंगीभूत कॉलेजों में कला, विज्ञान व वाणिज्य की सीटें 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
संबद्ध कॉलेज से मांगा ब्याेरा : अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिख कर उनके यहां उपलब्ध सुविधाओं का ब्योरा मांगा है. इसके तहत उन्हें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, बेंच-डेस्क व भवनों की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके लिए उन्हें सात दिन का समय दिया गया है. गौरतलब है कि सरकार ने अंगीभूत कॉलेजों की तरह संबद्ध कॉलेजों में भी स्नातक की 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने पर विचार कर रही है. हालांकि, इसके लिए विवि प्रशासन को पंद्रह दिनों के भीतर प्रत्येक कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का ब्योरा देना होगा. सरकार उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर ही सीट वृद्धि का फैसला लेगी.
स्नातक की बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन में प्रवेश परीक्षा में शामिल व मेरिट लिस्ट में जगह पाने से चूके छात्रों को भी मौका दिया जायेगा. इसके लिए सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा जा रहा है. शेष सीटों के लिए नये सिरे से प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.
डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, छात्र कल्याण