कॉपियों की जांच पूरी होने में लग सकता है और एक सप्ताह

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीआरटी-2013 परीक्षा के कॉपियों की जांच पूरी होने में अभी एक सप्ताह और लग सकते हैं. मूल्यांकन में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागाध्यक्षों की देखरेख में सभी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन कराया जा रहा है. अभी तक तीन विषयों का मूल्यांकन पूरा हुआ है, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 4:05 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीआरटी-2013 परीक्षा के कॉपियों की जांच पूरी होने में अभी एक सप्ताह और लग सकते हैं. मूल्यांकन में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागाध्यक्षों की देखरेख में सभी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन कराया जा रहा है. अभी तक तीन विषयों का मूल्यांकन पूरा हुआ है, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने के बाद विवि के अधिकारियों व संबंधित विभागाध्यक्षों की परेशानी बढ़ गई है. इसके बाद जांच का काम भी प्रभावित हो गया है. अब सोमवार से नए सिरे से जांच शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
पीआरटी कॉपियों के जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी है, जिसके चलते विशेष गोपनीयता के साथ ही सतर्कता भी बरती जा रही है. इस बात को लेकर विभागाध्यक्ष व टीम में शामिल शिक्षक परेशान है फिर किसी तरह की गड़बड़ी न मिल जाए. इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष पहले ही क्वेश्चन मंगवा कर उसे हल कर रहे हैं.

इसी फजीहत के चलते जांच का काम शुक्रवार को भी प्रभावित रहा. अभी तक अर्थशास्त्र, हिंदी व बंगला के कॉपियों की जांच हो चुकी है जबकि 23 विषयों की कॉपियां जांचनी है. सोमवार से नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीद है कि एक सप्ताह और लग जाएंगे. पहले सोमवार को सभी कॉपियों की जांच करके रिपोर्ट देनी थी.

Next Article

Exit mobile version