पक्की सराय से अपहृत लड़की स्टेशन रोड में मिली

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पक्कीसराय चौक से 26 दिनों पूर्व अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लड़की की बरामदगी स्टेशन रोड से हुई है. हालांकि, इस मामले में आरोपित मो जावेद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बरामद लड़की का बयान वरीय पदाधिकारी व कोर्ट में करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 8:55 AM
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पक्कीसराय चौक से 26 दिनों पूर्व अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लड़की की बरामदगी स्टेशन रोड से हुई है. हालांकि, इस मामले में आरोपित मो जावेद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बरामद लड़की का बयान वरीय पदाधिकारी व कोर्ट में करा दिया है.
दो सितंबर को हुआ था अपहरण
पक्कीसराय के नई बाजार की रूबी (काल्पनिक नाम) गत दो सितंबर को एकाएक गायब हो गयी. खोजबीन में पता चला कि उसे मुस्लिम कलब के मो़ जावेद ने भगा लिया है. जावेद को इस काम में उसका साथी मो विक्की व फारुख ने भी साथ दिया था. रूबी की मां ने इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में जावेद के परिजन मो इस्राइल, मो इस्लाम, मो कलाम व मो मुन्ना को भी आरोपित बनाया था.
पुलिस ने इस्राइल को किया गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने इस मामले में जावेद के भाई इस्राइल को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. इसकी गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने 12 सितंबर को सड़क जाम कर हंगामा किया था. पुलिस ने 13 सितंबर को उसे जेल भेज दिया था.
आत्मदाह की दी चेतावनी
अपहृत रूबी के नहीं बरामद होने से आहत उसके माता-पिता ने गत 23 सितंबर को आइजी पारसनाथ व जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को आवेदन देकर एक सप्ताह के अंदर बरामद नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस हरकत में आयी व सोमवार को स्टेशन के पास से रूबी काे बरामद कर लिया गया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष धारा-161 के तहत रूबी का बयान करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version