स्मार्ट सिटी में सीसीटीवी से होगी लोगों की सुरक्षा

मुजफ्फरपुर : महानगरों की तर्ज पर लोगों की सुरक्षा के लिए शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज के मुख्य द्वार व कैंपस में भी सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी गाइड लाइन के बाद नगर निगम इसकी कवायद शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 2:06 AM

मुजफ्फरपुर : महानगरों की तर्ज पर लोगों की सुरक्षा के लिए शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.

सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज के मुख्य द्वार व कैंपस में भी सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी गाइड लाइन के बाद नगर निगम इसकी कवायद शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली अलग-अलग कंपनियां नगर निगम से संपर्क साधना शुरू कर दी है. स्मार्ट सिटी सेल के प्रभारी सह कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दिल्ली व अहमदाबाद की तीन कंपनियां आयी हैं. तीनों कंपनियों ने अपना-अपना प्रस्ताव निगम में जमा की है. जब स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव तैयार हो जायेगा,

तब टेंडर निकाल या कम रेट के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कंपनियों से एग्रीमेंट की औपचारिकताएं पूरी की जायेगी.

शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव काफी दिनों से बन रहा है. हालांकि, अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. पिछले वर्ष सीसीटीवी लगाने वाली एक कंपनी ने डीएम, एसएसपी के साथ तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन निगम के कुछ शर्ते रखने पर कंपनी पीछे हट गयी. इसके बाद से शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version