युवा कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरपुर: जंकशन जल्द ही नये लुक में दिखेगा. जंकशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को अमलिजामा पहनाने की कवायद चल रही है. इसके लिए सोनपुर मंडल ने पहल शुरू कर दी है. ग्रेड वन स्टेशन के तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है. अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 7:56 AM

मुजफ्फरपुर: जंकशन जल्द ही नये लुक में दिखेगा. जंकशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को अमलिजामा पहनाने की कवायद चल रही है. इसके लिए सोनपुर मंडल ने पहल शुरू कर दी है. ग्रेड वन स्टेशन के तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, अगले एक महीने में स्टेशन के अंदर-बाहर का लुक बदल जायेगा. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया जा चुका है. यह जानकारी बुधवार को रेलवे के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने दी.

ऑटो स्टैंड व पार्क बनेंगे. जंकशन में लगी स्वचालित सीढ़ी हमेशा चलती रहेगी. साथ ही स्टेशन परिसर में वाहन स्टैंड व पार्क बनेंगे. इसके लिए स्थल का चयन भी कर दिया गया है. स्टेशन से बाहर नया गेट बनेगा. साथ ही बाहर में शेड का भी निर्माण किया जायेगा.

24 घंटे सफाई कर्मी रहेंगे तैनात. रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर सफाई के लिए काफी संख्या में कर्मी को तैनात किया जायेगा. 24 घंटे सफाई होगी. हर जगह डस्टबीन रखे जायेंगे. रेलवे लाइन की भी सफाई बराबर होगी. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि जंकशन शहर के सभी स्थलों से साफ दिखेगा. यात्रियों को भी जागरूक किया जायेगा कि वे कचरा डस्टबीन में डाले व स्टेशन परिसर को साफ रखें. स्टेशन के खाली पड़े स्थान को बैरिकेडिंग कर घेरने की भी योजना है.

Next Article

Exit mobile version