डिस्टेंस में बीएड की पहली मेधा सूची जारी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए शुक्रवार को पहली मेधा सूची जारी कर दी. विभिन्न कैटेगरी से आरक्षण के अनुसार 500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. पहली सूची 15 अक्तूबर को शाम चार बजे तक मान्य होगी. 16 अक्तूबर को दूसरी मेधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:04 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए शुक्रवार को पहली मेधा सूची जारी कर दी. विभिन्न कैटेगरी से आरक्षण के अनुसार 500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. पहली सूची 15 अक्तूबर को शाम चार बजे तक मान्य होगी. 16 अक्तूबर को दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी.
दूरस्थ शिक्षा विभाग ने बीएड में नामांकन के लिए 11 अगस्त 2015 को प्रवेश परीक्षा करायी थी, जिसमें 2532 अभ्यर्थी शामिल हुए. दूरस्थ शिक्षा विभाग के समन्वयक लल्लन जी ने बताया कि परीक्षार्थियों की गलती के कारण इसमें 111 ओएमआर शीट डिस्कार्ड हो गया. 2421 ओएमआर शीट सही पाए गए. बताया कि एनसीटी से दूरस्थ शिक्षा विभाग को बीएड के लिए 500 सीट आवंटित है, जिसके लिए मेरिट के आधार पर पहली मेधा सूची जारी कर दी गयी है. सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी यानि 250 सीट आरक्षित है. इसमें अधिकतम 120 अंक पर मेरिट बना है, जिसमें 86 परीक्षार्थी उत्तीर्ण है. न्यूनतम मेरिट 70 अंक पर है. इसी तरह एससी, एसटी, इबीसी, बीसी व डब्लूबीसी को भी आरक्षण के अनुसार सीटें दी गयी है. समन्वयक ने बताया कि नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को सभी डॉक्युमेंट्स की असली प्रति साथ लानी होगी.

वेबसाइट पर उपलब्ध है आंसर शीट
डिस्टेंस निदेशालय के बीएड इंट्रेंस एग्जाम का आंसर शीट वेबसाइट www.ddebrabu.net पर अपलोड कर दिया गया है. समन्वयक ने बताया कि किसी छात्र-छात्रा को रिजल्ट पर आपत्ति हो तो वे 100 रुपये का शुल्क जमा करके अपने ओएमआर शीट की कॉपी ले सकते हैं. ओएमआर शीट के मूल्यांकन में पूरी पूरी तरह से सावधानी बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version