शिक्षिका की हत्या में गिरफ्तारी का आदेश
मुजफ्फरपुर: शिक्षिका मुन्नी कुमारी को जला कर हत्या कर देने के मामले में गुरुवार को एसएसपी सौरभ कुमार ने बरियारपुर ओपी अध्यक्ष मो अरमान अशरफ को अविलंब आरोपित पति समेत अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. मृत शिक्षिका के भाई नरेश कुमार मिश्र ने जनता दरबार में एसएसपी से मिल कर गुहार लगायी. बताया […]
मुजफ्फरपुर: शिक्षिका मुन्नी कुमारी को जला कर हत्या कर देने के मामले में गुरुवार को एसएसपी सौरभ कुमार ने बरियारपुर ओपी अध्यक्ष मो अरमान अशरफ को अविलंब आरोपित पति समेत अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
मृत शिक्षिका के भाई नरेश कुमार मिश्र ने जनता दरबार में एसएसपी से मिल कर गुहार लगायी. बताया जाता है कि 11 साल पूर्व मुन्नी की बरियारपुर निवासी आदित्य पाठक के साथ शादी हुई थी. वह किशनगंज जिले के उमवि मंगुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी. शादी के समय से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
दुर्गा पूजा के अवसर पर ससुराल वाले उसे किशनगंज से बुला कर ले आये. 14 अक्तुबर की रात उसे जला दिया गया. भाई नरेश मिश्र का कहना था कि रात 1 बजे के करीब उन्हें घटना की जानकारी दी गयी. वह सूचना मिलते ही बरियारपुर पहुंच गये. शुरू में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रही थी. लेकिन मामला दर्ज अभी तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. नरेश मिश्र ने आदित्य पाठक, ससुर सुबोध पाठक, सास विमल देवी, देवर बिक्रमादित्य व अमित पाठक को आरोपित किया है.