डीएम ने ली सुधि, बनेंगे हाइमास्ट

मुजफ्फरपुर: शहर में बंद पड़े हाइमास्ट लाइट को जलाने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएम अनुपम कुमार ने डूडा व नगर निगम के अधिकारियों को बुला कर हाइमास्ट लाइट की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने दीपावली से पहले हर हाल में बंद पड़े हाइमास्ट को चालू करने का निर्देश दिया है. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 9:45 AM

मुजफ्फरपुर: शहर में बंद पड़े हाइमास्ट लाइट को जलाने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएम अनुपम कुमार ने डूडा व नगर निगम के अधिकारियों को बुला कर हाइमास्ट लाइट की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने दीपावली से पहले हर हाल में बंद पड़े हाइमास्ट को चालू करने का निर्देश दिया है.

बिजली विभाग के अधिकारियों को हाइमास्ट में कनेक्शन देने को कहा गया है. जिन स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत बतायी गयी, वहां जल्द कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया. दो साल से हाइमास्ट को चालू करने में चल रही टालमटोल पर डीएम ने नाराजगी जतायी. नगर सचिव व डूडा के कार्यपालक अभियंता को आपस में समन्वय बना कर निर्धारित अवधि में लाइट को चालू करने को कहा गया है.
शहर के बाहर भी चालू होंगे हाइमास्ट: इसके अलावा शहर से बाहर जिला परिषद क्षेत्र में आने वाले सात हाइमास्ट लाइट को भी चालू करने की बात कही गयी है. जिला परिषद द्वारा हाइमास्ट लाइट को टेक ओवर नहीं करने की बात कहे जाने पर डीएम ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि हाइमास्ट लाइट को चालू कराने के लिए डूडा ने बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए एक साल पहले पत्र लिखा था. यह मामला फाइलों में अटक कर रह गया था.

Next Article

Exit mobile version