सलाउद्दीन के परिजनों ने मांगा मुआवजा
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के चंदवारा नवाब रोड निवासी मो़ सलाउद्दीन के हत्यारों का सुराग पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. घटना के डेढ़ माह बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से सलाउद्दीन के परिजनों ने जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र देकर मुआवजे की मांग […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के चंदवारा नवाब रोड निवासी मो़ सलाउद्दीन के हत्यारों का सुराग पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. घटना के डेढ़ माह बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से सलाउद्दीन के परिजनों ने जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र देकर मुआवजे की मांग की है. वहीं छोटी कल्याणी अमर टॉकिज रोड व्यवसायी संगठन ने भी हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
ये है मामला
अमर सिनेमा रोड के ऑटो पार्टस व्यवसायी के कर्मचारी मो़ सलाउद्दीन को नगर थाना के महिला शिल्प कला भवन के पास अपराधियों ने विगत 25 अगस्त को लूट-पाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. सलाउद्दीन रात के करीब साढ़े नौ बजे सीतामढ़ी से बकाया राशि की वसूली कर वापस अपने घर लौट रहे थे. एमएसकेबी के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बैग छीनने की कोशिश की थी. लेकिन वे उससे जूझ गये . इससे आक्रोशित अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोली दाग उनकी हत्या कर दी थी.
हत्यारों की गिरफ्तारी का मिला था आश्वासन
सलाउद्दीन की हत्या के ठीक दूसरे दिन ही 26 अगस्त को इस घटना से आक्रोशित सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने अमर सिनेमा रोड,छोटी कल्याणी सहित शहर के विभिन्न चाैक-चौराहों पर हंगामा, सड़क जाम व दूकाने बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी किया था. लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
सलाउद्दीन के पुत्र मो़ सज्जाद के बयान पर नगर थाना पुलिस ने लूट-पाट के दौरान हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस द्वारा इस मामले में अबतक कोई कारगर कार्रवाई नहीं किये जाने के विक्षुब्ध मो़ सज्जाद ने जिलाधिकारी धमेंन्द्र सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को आवेदन देकर पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. वहीं छोटी कल्याणी अमर सिनेमा रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नसीम उल हक रिजवी व सचिव कृष्णा महतो ने भी एसएसपी से मिलकर सलाउद्दीन के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.