जेल में बंद नक्सलियों पर जेल प्रशासन की नजर

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद हार्डकोर नक्सलियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया है. हार्डकोर नक्सलियों में खासकर उन नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखने को निर्देश दिया गया है, जो लैंड माइंस बिछाने में एक्सपर्ट हैं. जेल सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 3:23 AM

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद हार्डकोर नक्सलियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया है. हार्डकोर नक्सलियों में खासकर उन नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखने को निर्देश दिया गया है,

जो लैंड माइंस बिछाने में एक्सपर्ट हैं. जेल सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने जेल प्रशासन का अलर्ट किया है.

ये नक्सली विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं. खुफिया विभाग की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने नक्सलियों की मुलाकाती पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा जो नक्सली सेल में बंद हैं, उनकी वीडियोग्राफी करायी जा रही है. इसके अलावा सेल के समीप चार कक्षपालों की ड्य़ूटी लगा दी गयी है. ये कक्षपाल नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने कहा कि नक्सलियों पर नजर रखी जा रही है. इन्हें एक सप्ताह के अंदर दूसरे जेल में शिफ्ट किया जायेगा.
इन पर है जेल प्रशासन की नजर
साहेब सहनी, नवल राय, राजीव रंजन, प्रवेश मिश्र, मिथिलेश कुमार, जमील उर्फ जिल्ला, राज किशोर सहनी, रतिक अंसारी, वीरेंद्र सिंह, कैलप्रजापति, संजय पटेल, रामप्रवेश बैठा, ललित कुमार, रामू पासवान.

Next Article

Exit mobile version