मुजफ्फरपुर. डीइओ दफ्तर में मंगलवार की दोपहर नशे में धुत्त हाेकर पहुंचे एक रिटायर शिक्षक ने जमकर हंगामा किया. काम कर रहे स्टॉफ से गाली-गलौज करने लगा, तो सभी अवाक रह गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह वहां से निकल कर चला गया.
हाइस्कूल व इंटर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते कार्यालय में काफी भीड़ थी. इसी बीच एक रिटायर शिक्षक नशे में धुत्त होकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. कुछ लोग पहचान गये, जिसके चलते मामला समझने में लगे रहे. एक लिपिक के टेबल के सामने खड़े होकर वह गाली देता रहा. वहां मौजूद लोग समझ रहे थे कि उसका कोइ मामला पेंडिंग होगा, लेकिन जब लिपिक ने बताया कि बिना किसी काम के आया है तो लोग भड़क उठे.
हालांकि जब तक उसे पकड़ने की कोशिश करते, वह भीड़ का फायदा उठाकर खिसक गया. बाद में कुछ लोग खोजते हुए संयुक्त भवन के नीचे तक पहुंचे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. कर्मचारियों ने बताया कि उसका नाम केदार नाथ सिंह है. पहले वह कॉपी मूल्यांकन में नंबर बढ़ाने के लिए पैसे लेने के आरोप में भी पकड़ा जा चुका है़