शराब के साथ जब्त किये 55 वाहन होंगे नीलाम
55 वाहनों को उत्पाद विभाग नीलाम करेगा. 17 दिसंबर को जिला परिषद भवन में नीलामी की प्रक्रिया होगी.
-उत्पाद विभाग ने जारी की सूची-17 को जिला परिषद भवन में लगेगी बोली
– बाइक, स्कूटी, ऑटो, कार के साथ ट्रक व बस भी होगी नीलाममुजफ्फरपुर.
जिले में शराब के साथ जब्त 55 वाहनों को उत्पाद विभाग नीलाम करेगा. 17 दिसंबर को जिला परिषद भवन में नीलामी की प्रक्रिया होगी. नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को जिस वाहन पर बोली लगानी है उसकी निर्धारित मूल्य का 20 प्रतिशत सुरक्षित जमा राशि चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करना होगा.उत्पाद विभाग की तैयारी पूरी
यह असिस्टेंट कमिश्नर मद्य निषेध मुजफ्फरपुर के नाम से बनाकर कार्यालय में जमा करना होगा. एक से अधिक वाहनों पर बोली लगाने के लिए प्रति वाहन अलग- अलग सुरक्षित राशि को जमा करना होगा. किसी भी वाहन की नीलामी बिना कारण रद्द करने की शक्ति नीलामी समिति के पास सुरक्षित होगी. जिस वाहनों की नीलामी होनी है, इसमें ट्रक, कार, बोलेरो, बाइक, स्कूटी, इ-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, पिकअप, लूना मोपेड आदि वाहन हैं. लंबे समय के बाद होने वाली नीलामी की प्रक्रिया को लेकर उत्पाद विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. नीलामी निष्पक्ष रूप से वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है