55 वर्ष से कम आयु वाले एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी को मिलेगा लैपटॉप व मोबाइल

55 वर्ष से कम आयु वाले एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी को मिलेगा लैपटॉप व मोबाइल

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 1:11 AM

-पुलिस मुख्यालय ने लैपटॉप व मोबाइल खरीदने की दी अनुमति-एसएसपी का आदेश जारी होती शुरू की जाएगी खरीदारी

मुजफ्फरपुर.

जिले में तैनात 55 वर्ष से कम आयु वाले एक हजार से अधिक इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार को लैपटॉप व मोबाइल मिलेगा. पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी थानों में तैनात अनुसंधान विंग के पुलिस पदाधिकारियों को मोबाइल व लैपटॉप की खरीदारी करने की अनुमति दे दी है. लैपटॉप खरीदारी के लिए अधिकतम 60 हजार रुपये व मोबाइल के लिए 20 हजार रुपये की राशि तय की गयी है. लैपटॉप सेवंथ जेनरेशन इंटेल कोर आइफाइव – 7400 प्रोसेसर, रैम फोर जीवी व एक्सपेंडेबल 16 जीबी होगी, हार्ड डिस्क 01 टीवी, डिस्पले 14 इंच होना चाहिए. वहीं, स्मार्ट फोन में रैम आठ जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, डिस्पले 6.67 इंच, ड्यूल कैमरा व बैटरी बैकअप चार हजार एमएएच होनी चाहिए. बताया जाता है कि लैपटॉप व मोबाइल की खरीदारी करने के बाद इसका बिल एसएसपी कार्यालय के वित्त शाखा में जमा किया जाएगा. इसके बाद राशि संबंधित पदाधिकारी के खाते में आवंटित की जायेगी. जानकारी हो कि स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर सूबे के अनुसंधान विंग के सभी पदाधिकारियों को लैपटॉप व मोबाइल फोन से लैस किया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी लैपटॉप के माध्यम से अपना केस डायरी, गवाहों का बयान समेत आदि लिखेंगे. इसमें ईमेल पर भी केस से संबंधित कागजात मंगवा सकते हैं. मोबाइल से घटनास्थल पर डिजिटल साक्ष्य इकट्ठा करना व गवाहों का वीडियो फॉर्मेट में बयान दर्ज किया जाएगा. वीडियोग्राफी व फोटो लेने में भी मदद मिलेगी. अनुसंधानकर्ता जो लैपटॉप व मोबाइल की खरीदारी करेगा उसको स्थायी रूप से अपने पास ही रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version