551 कन्याओं ने नदी से कलश में जल भरकर किया स्थापित

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के लिए पारू के उस्ती नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में जलबोझी के लिए 551 कन्याओं ने गंडक नदी से जल लाकर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:19 PM

मुजफ्फरपुर. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के लिए पारू के उस्ती नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में जलबोझी के लिए 551 कन्याओं ने गंडक नदी से जल लाकर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया. सभी कन्याओं को समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह ने मिट्टी का कलश दिया. इस मौके पर पुजा समिति के अध्यक्ष चुन्नु कुमार, मुखिया आशा देवी, वार्ड पार्षद राजू सिंह, पूर्व उप प्रमुख विनोद कुमार, शशांक कुमार, रामजन्म सिंह, मोतीलाल राम, विनोद बैठा, शत्रुघ्न सहनी, अभय कुमार, बाबू साहेब, रामचंद्र सिंह, अरुण सिंह, अखिलेश सिंह, गौरव कुमार, बांकेलाल सहनी, राजेश कुमार और मुकेश सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version