साहेबगंज़ नगर परिषद के गुलाबपट्टी के तेलिया छपड़ा स्थित मध्य विद्यालय के पास हो रहे श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी़ इसमें 551 कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो यज्ञ स्थल से निकलकर जिराती टोला होते हुए बैद्यनाथपुर पहुंचे और बंगराघाट से लाये गये जल से आचार्य गोपालजी तिवारी, निरंजन पांडेय, आनंद तिवारी व आदित्य तिवारी ने हवन-पूजन के साथ जलबोझी करायी. इसके बाद शोभा यात्रा हिम्मतपट्टी परसौनी होती हुई यज्ञस्थल लौट आयी. कलश यात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदेश्वर चौहान, यजमान होरिल महतो, नगर परिषद की सभापति के पति जेपी गुप्ता, वार्ड पार्षद नीरज कुमार चुन्नू, जितेन्द्र उपाध्याय, कौशल सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है