ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं

ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहींप्रतिनिधि,मोतीपुरविद्युत विभाग की उदासीनता और राजनेताओं की वादा खिलाफी से आक्रोशित रामपुरगन गांव के वार्ड दो, तीन, छह एवं नौ के लेागों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. रामुपरगन निवासी आसिफ अली, मो जफर, इसरार आलम, मो मंजूर, राजेश पासवान, मो असद आदि ने बताया कि गांव के आधे हिस्से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 10:04 PM

ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहींप्रतिनिधि,मोतीपुरविद्युत विभाग की उदासीनता और राजनेताओं की वादा खिलाफी से आक्रोशित रामपुरगन गांव के वार्ड दो, तीन, छह एवं नौ के लेागों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. रामुपरगन निवासी आसिफ अली, मो जफर, इसरार आलम, मो मंजूर, राजेश पासवान, मो असद आदि ने बताया कि गांव के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति होती है. शेष हिस्से में बिजली नहीं है. इस कारण करीब एक हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उन्होने विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया़ परंतु अब तक समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हमारी समस्या सुलझाने की फिक्र किसी को नहीं है. चुनाव आने पर वायदे कर दिये जाते हैं. लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता. इसलिए बिजली नहीं तो वोट नहीं. महिला संग बदसलूकी में गिरफ्तारी का आदेशप्रातिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर थाना कांड संख्या 211/15 के आरोपी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी पोषण साह और उनके पुत्र टूटू साह की गिरफ्तारी होगी़ पर्यवेक्षण के दौरान मामला सत्य पाते हुए इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी का आदेश आइओ मो एच हारून को दिया है़ मालूम हो कि पहली अगस्त को जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे पोषण व टूटू को रोकने गयी रामेश्वर साह की पत्नी चंदा देवी के साथ दोनों ने बदसलूकी व मारपीट की थी. इसकी प्राथमिकी चंदा देवी ने दर्ज करायी थी. सप्तकांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौतमोतीपुर. मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड पर मोतीपुर स्टेशन के समीप डाउन सप्तक्रांति ट्रेन से कटकर एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी. मृतका के शरीर पर लाल रंग की साड़ी व गले में सोने का मंगलसूत्र था. जीआरपी के एसआई मतरू यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बांध की मरम्मत कर रहे मजदूर से मांगी रंगदारी थाना में आवेदनप्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के समीप तिरहुत मुख्य नहर के टूटे बांध की मरम्मत में लगे मजदूरों से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत थाने में की गयी है. घटना के बाद से मजदूर काम छोड़ फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि बुधवार से पुलिस की सुरक्षा में कार्य हो रहा है. इसको लेकर जेई महेश महतो ने बीडीओ के निर्देश पर बरूराज थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है साथ ही मजदूरों व कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है. जेई ने बताया कि मंगलवार को मजदूर बांध के निर्माण में लगे थे. तभी आधा दर्जन लेाग आए और कहा कि ठेकेदार को बोल देना कि काम करना है तो पैसे दें नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे. डरे-सहमें मजदूरों ने इसके बाद मरम्मत का कार्य बंद कर दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कनिय अभियंता के आवेदन पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है़

Next Article

Exit mobile version