टिटनस के तीन व डायरिया के पांच मरीज भरती
टिटनस के तीन व डायरिया के पांच मरीज भरतीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में टिटनस के तीन एवं डायरिया से पीड़ित एक मरीज भर्ती है़ इसके अतिरक्त डायरिया के चार अन्य मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया है़ आइसोलेशन वार्ड में अमृत राय, गुलशन कुमार एवं चिंता कुमारी को भरती […]
टिटनस के तीन व डायरिया के पांच मरीज भरतीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में टिटनस के तीन एवं डायरिया से पीड़ित एक मरीज भर्ती है़ इसके अतिरक्त डायरिया के चार अन्य मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया है़ आइसोलेशन वार्ड में अमृत राय, गुलशन कुमार एवं चिंता कुमारी को भरती कर टिटनस का इलाज किया जा रहा है़ वहीं मो शरीफ डायरिया से पीड़ित होकर अपना इलाज करा रहे हैं. वार्ड इंचार्ज ने बताया कि डायरिया के चार अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में भेजा गया है़