मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन 16 नामांकन
मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन 16 नामांकन फोटो::: दीपक विस चुनाव 2015- कांटी से अजीत व परवेज सहित छह ने भरा परचा – तीन सीटों के लिए नहीं हो सका एक भी नामांकन संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को जिले की आठ सीटों पर 16 लोगों ने नामांकन […]
मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन 16 नामांकन फोटो::: दीपक विस चुनाव 2015- कांटी से अजीत व परवेज सहित छह ने भरा परचा – तीन सीटों के लिए नहीं हो सका एक भी नामांकन संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को जिले की आठ सीटों पर 16 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें कांटी से सबसे अधिक छह लोगों ने परचा भरा, जबकि नगर विधानसभा सहित तीन सीटों पर एक भी नामांकन नहीं हो सका. नामांकन को लेकर समाहरणालय व आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. मुजफ्फरपुर, साहेबगंज व कुढ़नी सीट से कोई नामांकन नहीं हुआ. कांटी से हम के उम्मीदवार अजीत कुमार व राजद के मोहम्मद परवेज आलम ने चार-चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यहीं से राजपा के लड्डन खान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के लालबाबू राय, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद गुप्ता व संजीव कुमार झा ने परचा भरा. गायघाट विस सीट से निर्दलीय सुरेश कुमार, माले के जितेंद्र यादव व बज्जिकांचल विकास पार्टी के प्रभु सहनी, औराई से भाजपा के प्रत्याशी रामसूरत राय व निर्दलीय साकेत कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही पारू से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के नन्हक साह, सकरा से सकलाेपा के नन्हक पासवान, मीनापुर से सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के उपेंद्र सहनी व बरुराज सकलोपा के हीरालाल खाड़िया ने नामांकन किया.